जोधपुर. जोधपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित शहर के एक पेट्रोल पंप पर मंगलवार देर शाम हंगामा हो गया. बड़ी संख्या में लोग इस बात को लेकर नाराज हो गए कि शाम को जब उन्होंने पेट्रोल डलवाया तो उसमें आधा पानी मिला था. इस कारण कुछ दूर जाने के बाद ही उनकी बाइक और ऑटो बंद हो गए. जब वह वापस पेट्रोल पंप पहुंचे तो पेट्रोल पंप मालिक ने उन्हें टरका दिया, लेकिन जब बड़ी संख्या में लोग वहां आने लगे तो पेट्रोल पंप की सप्लाई रोक दी गई.
पेट्रोल पंप मालिक भी वहां से चले गए. पंप के मैनेजर से लोगों ने शिकायत दर्ज कराई तो उसने कहा कि इसकी सूचना कंपनी को दे दी गई है. संभवत बारिश के कारण अंडरग्राउंड टैंक में पानी भर गया जिसकी वजह से परेशानी हुई है. कंपनी से जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः Fuel Price के इजाफे ने बदला Trend, अब 'प्रदूषण मुक्त सब्सिडी युक्त' वाहनों के प्रति बढ़ा रुझान!
इधर लगातार पेट्रोल पंप पर उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने पर लोग हंगामा करने लगे. इसके बाद सरदारपुरा थाना अधिकारी हनुमान सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने के प्रयास किए. साथ ही उन्होंने रसद अधिकारी को भी इस घटनाक्रम की सूचना दी जिससे कि वह मौके पर पहुंचकर कार्रवाई कर सकें.
लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम 7:00 बजे बाद उन्होंने यहां पर तो पंप से तेल भरवाया और 1-2 किलोमीटर चलने के बाद ही उनके वाहन बंद हो गए जिसपर पता चला कि पेट्रोल में पानी मिक्स था. लोग अपने वाहन के टैंक खाली कर बोतल भर कर पेट्रोल पंप पर जमा हो गए और प्रदर्शन करने लगे.