बालेसर (जोधपुर). कस्बे के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में बैठक आयोजित की गई. जिसमें उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा, शेरगढ़ उपखंड अधिकारी मनोज कुमार खेमादा ने बालेसर और शेरगढ उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के रोकथाम को लेकर बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर के बारे में चर्चा की.
साथ ही गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई गई सहायता, मजदूरों के लिए अपने क्षेत्रों में भेजने सहित अब तक किए गए कार्यो और भविष्य की कार्ययोजना के बारे में जाना.
इस मौके पर दोनों उपखंड क्षेत्र के तहसीलदाराें, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, विकास अधिकारियों, सीबीईओ और सहायक अभियंताओं ने अपने–अपने विभागों की प्रगति रिर्पोट भी पेश की. जिसमें भविष्य को लेकर की गई तैयारियों को लेकर बनाई गई योजना प्रस्तुत की. साथ ही क्षेत्र में आने वाली परेशानियों के बारे में भी बातचीत हुई.
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह राठौड़ ने कहा कि अब तक बताई गई समस्या को सरकार तक पहुंंचाया जाएगा. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्जन सिंह राठौड़ ने भी अपने विचार प्रकट किए. सभी विभागों द्वारा इस घड़ी में किए जाने वाले कार्यों की सराहना की.
पढ़ें: जोधपुर में 7 नए कोरोना पॉजिटव आए सामने, शहर में अब तक कुल 17 मामले
बैठक में बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार, सेखाला तहसीलदार ओमप्रकाश सोनी, सेखाला विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित, सी.एच. कामठे, जलदाय विभाग के सहायक खनि अभियंता चंदन कुमार, पीएचइडी के जेतसिंह, सीबीईओ गायड़ सिंह गोगादेव और दलाराम बोस सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.