जोधपुर. प्रदेश में किसानों का मसीहा बनने की दौड़ तेज होती जा रही है. खासतौर से किसान आंदोलन को दिल्ली में समर्थन देने के लिए जाट नेता सक्रिय हैं. नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल तो एनडीए से नाता तोड़ कर वहां बैठे हैं. अब जोधपुर के ओसियां से विधायक दिव्या मदेरणा ने भी दिल्ली जाकर किसान नेता राकेश टिकैत को समर्थन दिया है.
रविवार को दिव्या मदेरणा दिल्ली राकेश टिकैत से मिली और उन्हें समर्थन देने की बात कही. दिव्या ने कहा कि मोदी सरकार तानाशाह होकर किसानों का शोषण कर रही है. सरकार को हठधर्मिता छोड़ कर किसानों की बात माननी चाहिए. दिव्या मदेरणा के दिल्ली जाकर किसान आंदोलन को समर्थन देने से यह बात भी अब साफ होती जा रही है कि दिव्या आने वाले दिनों में किसानों की राजनीति में आगे बढ़ने की तैयारी में हैं.
पढ़ें- ट्रैक्टर रैली हिंसा : दिल्ली पुलिस ने दर्ज किए 44 मुकदमे, अब तक 122 गिरफ्तार
दिव्या के दादा परसराम मदेरणा जो कि जोधपुर जिले से 9 बार विधानसभा सदस्य चुने गए. वह खांटी जाट और किसान नेता थे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब दिव्या मदेरणा उनकी जगह बने रिक्त स्थान को भरने की तैयारी में है. जिसका असर आगे भी नजर आ सकता है.