ETV Bharat / city

जोधपुर में वायु सेना अधिकारी के साथ 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

जोधपुर में वाइन ट्रेडिंग बिजनेस में मुनाफा कमाने के चक्कर में सेना के अधिकारी ने 10 लाख रुपए गंवा दिए. अधिकारी ने शनिवार को रातानाडा थाने में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fraud with army officer in Jodhpur,  Jodhpur Latest News
अधिकारी के साथ 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 5:11 PM IST

जोधपुर. एयरफोर्स ऑफिस मेस में रहने वाले एक वायु सेना के अधिकारी ने वाइन बिजनेस में पार्टनरशिप लेने के चक्कर मे 10 लाख रुपए गंवा दिए. ऑनलाइन ठगी के बाद वायु सैनिक ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

अधिकारी के साथ 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

पुलिस के अनुसार एयरफोर्स ऑफिस मेस में रहने वाले मनोज यादव ने ऑनलाइन इन्वेस्ट इन वाइन स्टॉक मार्केट लाइव एक्स पर किसी अज्ञात शख्स के कहने पर ऑनलाइन इन्वेस्ट करना शुरू किया. वह शख्स सेना के अधिकारी को मैसेज भी करता था. झांसे में आकर मनोज यादव ने 5 मार्च से 29 मार्च के बीच 10 लाख रुपए वाइन स्टॉक मार्केट में लगा दिए. इसके बाद कोई रिटर्न नहीं आने पर उसने शख्स से संपर्क करना चाहा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.

दरअसल, लंदन की एक निजी कंपनी वाइन ट्रेडिंग का काम करती है. इस कंपनी के 33 देशों में 400 से ज्यादा एजेंट हैं. मनोज यादव को इंटरनेट पर इसकी जानकारी मिली तो इसमे इंटरेस्ट लिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने मैसेज कर इन्वेस्टमेंट प्लान दिया, जिसमें बड़ा मुनाफा बताया गया.

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

शख्स की बातों में आकर मनोज यादव टुकड़ों में 10 लाख रुपए ऑनलाइन लगा दिए. बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. ठग ने हूबहू नाम और वेबसाइट बनाकर सेना के अधिकारी मनोज यादव को अपने झांसा में लेकर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जोधपुर. एयरफोर्स ऑफिस मेस में रहने वाले एक वायु सेना के अधिकारी ने वाइन बिजनेस में पार्टनरशिप लेने के चक्कर मे 10 लाख रुपए गंवा दिए. ऑनलाइन ठगी के बाद वायु सैनिक ने रातानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया है.

अधिकारी के साथ 10 लाख रुपए की ऑनलाइन ठगी

पढ़ें- दौसा: एक रात में 5 घरों में चोरी, 20 लाख से अधिक की ज्वैलरी और नगदी पार

पुलिस के अनुसार एयरफोर्स ऑफिस मेस में रहने वाले मनोज यादव ने ऑनलाइन इन्वेस्ट इन वाइन स्टॉक मार्केट लाइव एक्स पर किसी अज्ञात शख्स के कहने पर ऑनलाइन इन्वेस्ट करना शुरू किया. वह शख्स सेना के अधिकारी को मैसेज भी करता था. झांसे में आकर मनोज यादव ने 5 मार्च से 29 मार्च के बीच 10 लाख रुपए वाइन स्टॉक मार्केट में लगा दिए. इसके बाद कोई रिटर्न नहीं आने पर उसने शख्स से संपर्क करना चाहा तो उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है.

दरअसल, लंदन की एक निजी कंपनी वाइन ट्रेडिंग का काम करती है. इस कंपनी के 33 देशों में 400 से ज्यादा एजेंट हैं. मनोज यादव को इंटरनेट पर इसकी जानकारी मिली तो इसमे इंटरेस्ट लिया. इसके बाद एक व्यक्ति ने मैसेज कर इन्वेस्टमेंट प्लान दिया, जिसमें बड़ा मुनाफा बताया गया.

पढ़ें- दौसा में पुजारी की मौत, सांसद किरोड़ी लाल मीणा शव को लेकर धरने पर बैठे

शख्स की बातों में आकर मनोज यादव टुकड़ों में 10 लाख रुपए ऑनलाइन लगा दिए. बाद में पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. ठग ने हूबहू नाम और वेबसाइट बनाकर सेना के अधिकारी मनोज यादव को अपने झांसा में लेकर 10 लाख रुपए की ठगी कर ली. फिलहाल, पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.