जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने गत दिनों हुए एक व्यक्ति के अपहरण कर दस लाख की फिरौती वसूलने के प्रकरण में एक और शाातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ऐसी संभावना जता रही है, आरोपी लॉरेंस गैंग का हो सकता है. क्योंकि इसी प्रकार से पूर्व में एक लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस इसकी तस्दीक में लगी है, अब इससे पूछताछ की जा रही है.
महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया, थाना क्षेत्र की मदेरणा कॉलोनी में रहने वाले भगीरथ चौधरी अपहरण किए जाने के साथ-साथ उससे 10-12 लाख की फिरौती वसूली गई थी. पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में लॉरेंस के गुर्गे मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाहा को गिरफ्तार किया था. इसमें अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही थी.
यह भी पढ़ें: कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती
वहीं बीते दिन रविवार को एक और आरोपी खेड़ापा के बही का बास बावड़ी निवासी इंसाफ पुत्र साबिर खां को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ की जा रही है. संदेह है कि यह लारेंस गैंग का गुर्गा है. प्रकरण में अभी और भी वांछित अपराधियों की तलाश जारी है.