ETV Bharat / city

जोधपुर में अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार - Kidnapping and demanding ransom

जोधपुर में पुलिस ने गत दिनों हुए एक व्यक्ति के अपहरण कर 10 लाख की फिरौती वसूलने के प्रकरण में एक और शाातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया. पुलिस ऐसी संभावना जता रही है, आरोपी लॉरेंस गैंग का हो सकता है.

अपहरण कर फिरौती की मांग  जोधपुर न्यूज  फिरौती  अपहरण  हिस्ट्रीशीटर  लॉरेंस गैंग  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  Lawrence Gang  Historyheater  Abduction  Ransom  Jodhpur News  Kidnapping and demanding ransom
अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:29 PM IST

जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने गत दिनों हुए एक व्यक्ति के अपहरण कर दस लाख की फिरौती वसूलने के प्रकरण में एक और शाातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ऐसी संभावना जता रही है, आरोपी लॉरेंस गैंग का हो सकता है. क्योंकि इसी प्रकार से पूर्व में एक लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस इसकी तस्दीक में लगी है, अब इससे पूछताछ की जा रही है.

अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया, थाना क्षेत्र की मदेरणा कॉलोनी में रहने वाले भगीरथ चौधरी अपहरण किए जाने के साथ-साथ उससे 10-12 लाख की फिरौती वसूली गई थी. पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में लॉरेंस के गुर्गे मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाहा को गिरफ्तार किया था. इसमें अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती

वहीं बीते दिन रविवार को एक और आरोपी खेड़ापा के बही का बास बावड़ी निवासी इंसाफ पुत्र साबिर खां को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ की जा रही है. संदेह है कि यह लारेंस गैंग का गुर्गा है. प्रकरण में अभी और भी वांछित अपराधियों की तलाश जारी है.

जोधपुर. महामंदिर थाना पुलिस ने गत दिनों हुए एक व्यक्ति के अपहरण कर दस लाख की फिरौती वसूलने के प्रकरण में एक और शाातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ऐसी संभावना जता रही है, आरोपी लॉरेंस गैंग का हो सकता है. क्योंकि इसी प्रकार से पूर्व में एक लॉरेंस का गुर्गा गिरफ्तार हो चुका है. पुलिस इसकी तस्दीक में लगी है, अब इससे पूछताछ की जा रही है.

अपहरण कर फिरौती लेने का एक और आरोपी गिरफ्तार

महामंदिर थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया, थाना क्षेत्र की मदेरणा कॉलोनी में रहने वाले भगीरथ चौधरी अपहरण किए जाने के साथ-साथ उससे 10-12 लाख की फिरौती वसूली गई थी. पुलिस ने प्रकरण में पूर्व में लॉरेंस के गुर्गे मंडोर थाने के हिस्ट्रीशीटर राहुल कच्छावाहा को गिरफ्तार किया था. इसमें अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही थी.

यह भी पढ़ें: कुख्यात लॉरेंस गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, व्यापारी से मांगी थी 2 करोड़ की फिरौती

वहीं बीते दिन रविवार को एक और आरोपी खेड़ापा के बही का बास बावड़ी निवासी इंसाफ पुत्र साबिर खां को गिरफ्तार किया. इससे पूछताछ की जा रही है. संदेह है कि यह लारेंस गैंग का गुर्गा है. प्रकरण में अभी और भी वांछित अपराधियों की तलाश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.