फलोदी (जोधपुर). क्षेत्र के भोजासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पिछले 11 दिनों में अवैध हथियार, डोडा पोस्त, स्मैक और अवैध शराब के खिलाफ ये 5वी कार्रवाई है.
बता दें कि जोधपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के विशेष निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. जिले में मादक पदार्थों की बरामदी और तस्करों की धरपकड़ के लिए लगातार ऐसी कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार डाॅ.मनोहर विश्नोई थानाधिकारी भोजासर मय जाब्ता के साथ मिलकर नाकाबन्दी की गई. इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से आरोपी को पकड़ा गया.
पकड़े गए आरोपी मांगीलाल पुत्र लालुराम जाति विश्नोई उम्र 32 साल निवासी के कब्जे से 1.05 ग्राम स्मैक बरामद किया गया. इसके अलावा एक राॅयल एनफिल्ड मोटरसाईकिल भी जब्त की गई.
पढ़ें: जोधपुर: रमजान से पहले डीसीपी ने किया मस्जिदों का दौरा, घरों में रहकर नमाज अदा करने की अपील की
ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे छोटे-मोटे स्मैक बिचौलियों से युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है. जिसकी वजह से इसपर नियंत्रण करना बेहद जरुरी हो गया है. बहरहाल, पुलिस इसके लिए लगातार प्रयास कर रही है.