जोधपुर. रीट पेपर लीक कांड में एनएसयूआई जालोर के जिलाध्यक्ष विकास मांजू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मांजू की गिरफ्तारी को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि (Shekhawat on Gehlot Government) जहां कांग्रेस का हाथ होगा, वहां सत्यानाश होगा. युवा यही सोचते हैं.
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस को उसके उदयपुर चिंतन शिविर में मंथन के लिए एक विषय मैं भी दिए देता हूं. कांग्रेस से देश का युवा क्यों नाराज है? क्यों उसे कांग्रेस के चेहरों में छल नजर आता है?. रीट पेपर लीक कांड में एनएसयूआई जालोर के जिलाध्यक्ष विकास मांजू की गिरफ्तारी बताती है कि जहां कांग्रेस का हाथ होगा वहां सत्यानाश होगा.
पढ़ें : Shekhawat on CM Gehlot: 'राजस्थान दंगों में जल रहा है और गहलोत कांग्रेस की महारानी के स्वागत की तैयारी में व्यस्त'
चुनाव ज्यादा दूर नहीं, जनता सब याद रखेगी : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने उदयपुर में राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ पुलिस के व्यवहार की आलोचना करते हुए गहलोत सरकार पर निशाना साधा. शेखावत ने मुख्यमंत्री से सवाल किया कि 'गहलोतजी' उदयपुर कांग्रेस की जागीर हो गया है क्या?. आपकी पार्टी के चिंतन शिविर के लिए आपने फाइव स्टार होटल बुक किया है कि पूरा उदयपुर कब्जे में कर लिया है.
उन्होंने कहा कि जनता की ओर से सब याद रखा जाएगा, चुनाव ज्यादा दूर नहीं है. गुरुवार शाम सिलसिलेवार ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस से घिरवा कर बाहर जाने को कहना और ऐसा कोई लिखित आदेश भी नहीं दिखाना. इससे राहुल गांधी के लोकतांत्रिक पाखंड से भरे बयानों की कलई खुलती है. गांधी परिवार और उसके चाटुकारों की तानाशाही का पता चलता है.