जोधपुर. बाजार खुल गए हैं, लेकिन शहर में हर दिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते बाजार में उतनी भीड़ नहीं है, जितनी पहले रहा करती थी. खासकर शहर के बाजारों में जहां पांव रखने की जगह नहीं होती थी, वहां अब इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आते हैं. ग्राहकों का भरोसा जितने के लिए बाजार संघ कोरोना से खुद बचने और ग्राहकों को बचाने के पूरे जतन कर रहे हैं. इसके तहत हर सप्ताह बाजार को हाइपोक्लोराइट से सैनिटाइज किया जा रहा है.
बाजारों में जगह-जगह पर जागरूकता के पोस्टर लगाए गए हैं. इसके अलावा त्रिपोलिया और मोती चौक बाजार संघ के अधिकांश दुकानदारों ने अपने Covid टेस्ट भी करवाए हैं. पहले शिविर में यहां 11 पॉजिटिव मामले आए थे, दोबारा शिविर में सभी नेगेटिव पाए गए है. ऐसे में कई शोरूम संचालकों ने अपने बाहर कोरोना वायरस से मुक्त होने की सूचना भी चस्पा कर रखी है.
क्षेत्र के निर्वमान पार्षद जयप्रकाश राखेचा बताते हैं कि अभी यहां कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं है. सभी लोग कोरोना को लेकर सजग है, जबकि बाजार संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी का कहना है कि व्यापारी मिलकर कोरोना से बचने और बचाने के सभी उपाय कर रहे है.
पढ़ें- कोरोनिल दवा पर राजस्थान हाईकोर्ट ने पतंजलि को जारी किया नोटिस, 4 सप्ताह में मांगा जवाब
बाजारों में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ पेंपलेट वितरण किया जा रहा है, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि बिना मॉस्क किसी को प्रवेश नहीं दिया जाए. दुकानदार भी पालना कर रहे हैं, ग्राहक के हाथ सैनिटाइज किए बगैर प्रवेश नहीं दे रहे हैं.