ETV Bharat / city

जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान, कलेक्टर-कमिश्नर ने लोगों को किया जागरूक

जोधपुर में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में सोमवार को जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर ने नो मास्क नो एंट्री अभियान के पोस्टर का विमोचन किया. साथ ही इस दौरान आमजन को कोरोना के प्रति जागरुक करने के लिए रैली का भी आयोजन किया.

जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान, No mask no entry campaign started
जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:24 PM IST

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगभग बेकाबू हो चुका है. जिले में हर रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है और मौतें भी बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में धारा 144 लगा दी गई है.

जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान

इस कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शहर में एक रैली निकालकर लोगों से आग्रह किया कि वे बिना काम घर से बाहर नहीं निकले. वहीं बाजार में दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि बिना मास्क किसी को भी दुकान में एंट्री नहीं दें. इस दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर ने नो मास्क नो एंट्री अभियान के पोस्टर का विमोचन किया.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम ने नई सड़क से रैली का आयोजन किया. रैली से पूर्व जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर का विमोचन किया और उसके बाद जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने रैली की अगुवाई की.

दोनों ही अधिकारी अमले के साथ सड़क पर पैदल निकले. सोजती गेट से नई सड़क होते हुए जालोरी गेट की तरफ रैली आगे बढ़ी. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने खुद कई दुकानों के आगे नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए. वहीं दुकानदारों से भी नो मास्क नो एंट्री का संदेश आमजन तक पहुंचाने और बिना मास्क ग्राहक की एंट्री पर रोक लगाने का संदेश दिया.

पढ़ेंः करौली: सेटेलाइट अस्पताल की स्वीकृति दिलवाने की मांग को लेकर शहरवासियों ने विधायक से लगाई गुहार

पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसके बाद आम आदमी को भी सतर्क रहना होगा. नो मास्क नो एंट्री के संदेश को कड़ाई से लागू करना होगा. साथ ही धारा 144 की पालना भी करनी होगी. वहीं पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि कोरोना को धोखे में नहीं ले. यह बहुत ही घातक बीमारी है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें.

जोधपुर. शहर में कोरोना संक्रमण लगभग बेकाबू हो चुका है. जिले में हर रोज कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे है और मौतें भी बढ़ रही है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर शहर में धारा 144 लगा दी गई है.

जोधपुर में शुरू हुआ नो मास्क नो एंट्री अभियान

इस कड़ी में सोमवार को जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शहर में एक रैली निकालकर लोगों से आग्रह किया कि वे बिना काम घर से बाहर नहीं निकले. वहीं बाजार में दुकानदारों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि बिना मास्क किसी को भी दुकान में एंट्री नहीं दें. इस दौरान जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर ने नो मास्क नो एंट्री अभियान के पोस्टर का विमोचन किया.

जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट और नगर निगम ने नई सड़क से रैली का आयोजन किया. रैली से पूर्व जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर का विमोचन किया और उसके बाद जिला कलेक्टर इंदरजीत सिंह और पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने रैली की अगुवाई की.

दोनों ही अधिकारी अमले के साथ सड़क पर पैदल निकले. सोजती गेट से नई सड़क होते हुए जालोरी गेट की तरफ रैली आगे बढ़ी. इस दौरान जिला कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर ने खुद कई दुकानों के आगे नो मास्क नो एंट्री के पोस्टर चिपकाए. वहीं दुकानदारों से भी नो मास्क नो एंट्री का संदेश आमजन तक पहुंचाने और बिना मास्क ग्राहक की एंट्री पर रोक लगाने का संदेश दिया.

पढ़ेंः करौली: सेटेलाइट अस्पताल की स्वीकृति दिलवाने की मांग को लेकर शहरवासियों ने विधायक से लगाई गुहार

पत्रकारों से बात करते हुए जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिस गति से कोरोना संक्रमण फैल रहा है. उसके बाद आम आदमी को भी सतर्क रहना होगा. नो मास्क नो एंट्री के संदेश को कड़ाई से लागू करना होगा. साथ ही धारा 144 की पालना भी करनी होगी. वहीं पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि कोरोना को धोखे में नहीं ले. यह बहुत ही घातक बीमारी है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि सरकारी गाइडलाइन की पालना करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.