ETV Bharat / city

जोधपुर: एनसीबी की कार्रवाई, 290 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार - जोधपुर में गांजा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने आंध्र प्रदेश से बेचने के लिए राजस्थान लाए गए 290 किलोग्राम गांजा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NCB action in Jodhpur, Ganja smuggling in Jodhpur
आंध्र प्रदेश से लाए गए 290 किलो गांजे के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 28, 2021, 9:53 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा नियमित रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने आंध्र प्रदेश से बेचने के लिए राजस्थान में लाए गए 290 किलोग्राम गांजा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के अनुसार मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए राजस्थान लाया जा रहा है. जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने भरतपुर में सेवर पुलिस स्टेशन के सामने एक ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. जिसमें लगभग 290 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू की है.

पढ़ें- भरतपुर: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 17 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

एनसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे लोग भारी मात्रा में गांजा आंध्र प्रदेश से लेकर आए थे और उन्हें इसे राजस्थान में अलग अलग जगहों पर सप्लाई करना था. फिलहाल एनसीबी की टीम द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम द्वारा नियमित रूप से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में गुरुवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने आंध्र प्रदेश से बेचने के लिए राजस्थान में लाए गए 290 किलोग्राम गांजा के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम के अनुसार मुखबिर के जरिए इत्तला मिली थी कि आंध्र प्रदेश से भारी मात्रा में गांजा तस्करी के लिए राजस्थान लाया जा रहा है. जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने भरतपुर में सेवर पुलिस स्टेशन के सामने एक ट्रक को रुकवाया और उसकी तलाशी ली. जिसमें लगभग 290 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. जिस पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू की है.

पढ़ें- भरतपुर: एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 17 हजार की रिश्वत लेते बीडीओ रंगे हाथों गिरफ्तार

एनसीबी की टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वे लोग भारी मात्रा में गांजा आंध्र प्रदेश से लेकर आए थे और उन्हें इसे राजस्थान में अलग अलग जगहों पर सप्लाई करना था. फिलहाल एनसीबी की टीम द्वारा मामले में जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.