ETV Bharat / city

NCB arrested one smuggler: एनसीबी ने 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ की बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार - jodhpur news

जोधपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने जोधपुर लाई जा रही पॉपी स्ट्रॉ की खेप बरामद (NCB recovers consignment of poppy straws) की है. साथ ही एनसीबी टीम ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.

NCB arrested one smuggler
एनसीबी की गिरफ्त में तस्कर
author img

By

Published : Apr 15, 2022, 5:06 PM IST

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोधपुर लाई जा रही 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद (NCB recovers consignment of poppy straws) की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी को दो कारों में पॉपी स्ट्रॉ की खेप आने की सूचना मिली थी. जिसके चलते किशनगढ़ के पास नाकाबंदी की थी. जिन कारों की सूचना मिली थी, वो दोनों कारें गुरुवार देर शाम को वहां से निकली. एक कार चालक ने नाकेबंदी तोड़ दी और उसे रोकने की कोशिश करने वाले एनसीबी कर्मचारियों को घायल कर भाग गया. जबकि एक कार को एनसीबी की टीम रोकने में कामयाब रही.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोतकर ने बताया कि पकड़ी गई कार की तलाशी लेने पर 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद हुई है. कार चला रहे तस्कर विजयनगर निवासी अनिल कुमार सैन को गिरफ्तार किया है. जोनल डायरेक्टर के मुताबिक यह पॉपी स्ट्रॉ भीलवाड़ा से जोधपुर लाई जा रही थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़े:Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से दूसरी कार के बारे में जानकारी ली जा रही है. बता दें कि पॉपी स्ट्रॉ का उपयोग नशे के लिए किया जाता है. पश्चिमी राजस्थान में अफीम के चलन के साथ साथ लोग इसका भी उपयोग करते हैं. जहां अफीम की खेती होती है, वहां पर ही चूरा आता है. इससे पहले गत वर्ष भी एनसीबी ने 12 किलो पॉपी स्ट्रॉ की खेप पाली जिले में पकड़ी थी जो जोधपुर लाई जा रही थी.

जोधपुर. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने जोधपुर लाई जा रही 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद (NCB recovers consignment of poppy straws) की है. साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. एनसीबी को दो कारों में पॉपी स्ट्रॉ की खेप आने की सूचना मिली थी. जिसके चलते किशनगढ़ के पास नाकाबंदी की थी. जिन कारों की सूचना मिली थी, वो दोनों कारें गुरुवार देर शाम को वहां से निकली. एक कार चालक ने नाकेबंदी तोड़ दी और उसे रोकने की कोशिश करने वाले एनसीबी कर्मचारियों को घायल कर भाग गया. जबकि एक कार को एनसीबी की टीम रोकने में कामयाब रही.

एनसीबी के जोनल डायरेक्टर एसडी जम्बोतकर ने बताया कि पकड़ी गई कार की तलाशी लेने पर 155 किलो पॉपी स्ट्रॉ बरामद हुई है. कार चला रहे तस्कर विजयनगर निवासी अनिल कुमार सैन को गिरफ्तार किया है. जोनल डायरेक्टर के मुताबिक यह पॉपी स्ट्रॉ भीलवाड़ा से जोधपुर लाई जा रही थी. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

पढ़े:Pratapgarh Police Action: एक करोड़ रुपए के डोडा चूरा के साथ तस्कर गिरफ्तार

आरोपी से दूसरी कार के बारे में जानकारी ली जा रही है. बता दें कि पॉपी स्ट्रॉ का उपयोग नशे के लिए किया जाता है. पश्चिमी राजस्थान में अफीम के चलन के साथ साथ लोग इसका भी उपयोग करते हैं. जहां अफीम की खेती होती है, वहां पर ही चूरा आता है. इससे पहले गत वर्ष भी एनसीबी ने 12 किलो पॉपी स्ट्रॉ की खेप पाली जिले में पकड़ी थी जो जोधपुर लाई जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.