जोधपुर. शहर में मर्डर मिस्ट्री का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां रात में एक सिरफिरे पति ने पत्नी की हत्या कर दी और फिर शव के पास बैठकर मोबाइल पर गेम खेलने लगा. इतना ही नहीं, हत्यारे पति ने खुद ही पुलिस और ससुराल वालों को हत्या की सूचना दी. जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया. जानकारी के अनुसार, महामंदिर थाना अंतर्गत बीजेएस कॉलोनी में देर रात एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद उसने खुद पुलिस को फोन किया. साथ ही अपने ससुराल में ससुर को फोन कर कहा कि आपकी बेटी की हत्या कर दी है.
पुलिस के लिए पहेली बनी हत्या
पुलिस ने मौके से हत्यारे पति को हिरासत में लिया. पूछताछ में पति विक्रम ने बताया कि कैंची से उसने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, पुलिस के लिए हत्या की वजह पहेली बन गई है, क्योंकि, हत्यारे विक्रम का कहना है कि रात में उसे इस बात का बोध नहीं था कि उसने क्या कर दिया. उसने पुलिस को बताया कि उसे अचानक मानसिक दौरा आया था. इसके बाद उठकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी
यह भी पढ़ें: स्विफ्ट डिजायर में बैठकर आए चोर टाटा सफारी लेकर फरार, वारदात CCTV में कैद
गलती का अहसास
हैरानी की बात है कि पुलिस थाने में उसे इस बात का अहसास हुआ कि उसने अपने ही बच्चों को अनाथ कर दिया. जानकारी के अनुसार, विक्रम के एक बेटा और बेटी भी है. एसीपी दरजाराम ने बताया कि विक्रम सिंह का परिवार मूलत फलोदी का रहने वाला है. बीजेएस कॉलोनी में भी इनका एक मकान है, जहां वह लंबे समय से निवास कर रहा था.
काम नहीं मिलने से था नाराज
पुलिस के मुताबिक, विक्रम कुछ समय से बेरोजगार था. पत्नी घर पर पहले सिलाई का काम करती थी, बाद में सहकारी स्टोर में उसने काम शुरू कर दिया. इससे ही गृहस्थी चल रही थी. लेकिन, विक्रम पत्नी के सरकारी स्टोर पर काम करने से नाराज था. डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पत्नी की हत्या करने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी थी.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मारुति वैन और ट्रेलर में भीषण टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत
2008 में हुई थी शादी
मृतका शिवकुमार के भाई मांगू सिंह ने बताया कि शिव कंवर की 2008 में विक्रम से शादी हुई थी. लंबे समय से विक्रम बेकार था, पैसों के लिए मारपीट करता था. फिलहाल विक्रम सिंह से अभी पूछताछ और होगी. पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द किया है. शिव कंवर के पिता मनोहर सिंह ने विक्रम सिंह के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है.