ETV Bharat / city

नगर निगम चुनाव : कांग्रेस पर्यवक्षेकों के सामने दावेदारों की उमड़ी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां - Rajasthan Municipal Corporation Election Latest News

जोधपुर में शुक्रवार को कांग्रेस पर्यवेक्षकों के सामने टिकट लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग दावेदारी के लिए पहुंचे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

Jodhpur Municipal Corporation Election News,  Ward candidate crowd
दावेदारों की उमड़ी भीड़
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 8:43 PM IST

जोधपुर. कोरोना काल के बीच हो रहे नगर निगम चुनाव में गहलोत सरकार के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर पाना एक चुनौती हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त जोधपुर निगम चुनाव के पर्यवक्षकों के सामने दावेदारों की भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

दावेदारों की उमड़ी भीड़

प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और वैभव गहलोत के सामने शुक्रवार को वार्ड से प्रत्याशी बनने के लिए और टिकट लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग दावेदारी के लिए पहुंचे. लेकिन इस दौरान वैभव गहलोत और प्रभारी मंत्री ने दावेदारों से मिलने में गाइडलाइन की पालना की. लेकिन एक-एक दावेदार के साथ करीब 100-100 लोग पहुंचे. इससे पूरे परिसर में भीड़ का जमावड़ा हो गया.

पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकट के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे कार्यकर्ता, वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस को चेताया...

इस दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भीड़ हटाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. कायलाना स्थित निजी होटल के बाहर पुलिस का बड़ा जाप्ता तैनात था, लेकिन अंदर इक्का-दुक्का जवान लगाए गए जो भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए.

8 अक्टूबर तक हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कोटा, जोधपुर और जयपुर के 6 निगम के लिए अलग-अलग चुनाव घोषणा पत्र तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से साल 2012-2013 में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया गया था, उसी तर्ज पर 2021 में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा. जिसमें जितनी भी कॉलोनियां बनी हुई है, उनके अगर ले आउट पास हो चुके हैं और फॉर्मेलिटी पूरी हो गई हो तो उनको पट्टे दिए जाएंगे.

पढ़ें- भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं

धारीवाल ने कहा कि बेहतर उम्मीदवार घोषित करने के लिए लगातार सकारात्मक चर्चा हो रही है और 18 अक्टूबर से नाम आना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई आपस में झगड़ा नहीं है, जबकि भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नाम नहीं है तो वहीं कांग्रेस के हर सीट पर 4 से 5 उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे हैं.

जोधपुर. कोरोना काल के बीच हो रहे नगर निगम चुनाव में गहलोत सरकार के सामने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कर पाना एक चुनौती हो गया है. शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस की ओर से नियुक्त जोधपुर निगम चुनाव के पर्यवक्षकों के सामने दावेदारों की भीड़ लग गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी.

दावेदारों की उमड़ी भीड़

प्रदेश सरकार के उपमुख्य सचेतक एवं प्रभारी मंत्री महेंद्र चौधरी और वैभव गहलोत के सामने शुक्रवार को वार्ड से प्रत्याशी बनने के लिए और टिकट लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग दावेदारी के लिए पहुंचे. लेकिन इस दौरान वैभव गहलोत और प्रभारी मंत्री ने दावेदारों से मिलने में गाइडलाइन की पालना की. लेकिन एक-एक दावेदार के साथ करीब 100-100 लोग पहुंचे. इससे पूरे परिसर में भीड़ का जमावड़ा हो गया.

पढ़ें- निकाय चुनाव : टिकट के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे कार्यकर्ता, वाल्मीकि समाज ने कांग्रेस को चेताया...

इस दौरान कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने भीड़ हटाने की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हुए. कायलाना स्थित निजी होटल के बाहर पुलिस का बड़ा जाप्ता तैनात था, लेकिन अंदर इक्का-दुक्का जवान लगाए गए जो भीड़ को नियंत्रित नहीं कर पाए.

8 अक्टूबर तक हो सकते हैं कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों की घोषणा

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि नगर निगम चुनाव में कोटा, जोधपुर और जयपुर के 6 निगम के लिए अलग-अलग चुनाव घोषणा पत्र तैयार किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से साल 2012-2013 में प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया गया था, उसी तर्ज पर 2021 में भी प्रशासन शहरों के संग अभियान चलाया जाएगा. जिसमें जितनी भी कॉलोनियां बनी हुई है, उनके अगर ले आउट पास हो चुके हैं और फॉर्मेलिटी पूरी हो गई हो तो उनको पट्टे दिए जाएंगे.

पढ़ें- भाजपा को सता रहा बगावत का डर...कई वार्डों में नाम तय लेकिन घोषणा नहीं

धारीवाल ने कहा कि बेहतर उम्मीदवार घोषित करने के लिए लगातार सकारात्मक चर्चा हो रही है और 18 अक्टूबर से नाम आना शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी में कोई आपस में झगड़ा नहीं है, जबकि भाजपा में अलग-अलग गुट बने हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास नाम नहीं है तो वहीं कांग्रेस के हर सीट पर 4 से 5 उम्मीदवार टिकट की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.