जोधपुर. फेस्टिव सीजन में जोधपुर से दिल्ली जाने के लिए फ्लाइट से ज्यादा विकल्प और सीट्स ट्रेन में उपलब्ध है. जोधपुर से दिल्ली के लिए चार फ्लाइटें हैं और चार नियमित ट्रेन भी (Jodhpur To Delhi Train And Flight) हैं. फ्लाइट में टिकट मिल रहा है लेकिन हर दिन किराया बढ़ रहा है. आलम यह है कि 2500 का टिकट चार हजार तक पहुंच गया है. कोई एक्स्ट्रा फ्लाइट्स शुरू नहीं हो रही है. जबकि दूसरी ओर ट्रेन में अभी स्थित वेटिंग है, लेकिन तत्काल का विकल्प मौजूद है.
इधर, जोधपुर दिल्ली होते हुए चलने वाली रानीखेत एक्सप्रेस में नो रूम होते ही रेलवे ने एक स्पेशल ट्रेन अनाउंस कर दी है. रेलवे प्रतीक्षा सूची को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए भगत की कोठी (जोधपुर)-देहराूदन स्पेशल (एक तरफ) रेल सेवा का संचालन 19 अक्टूबर को करेगा. यह ट्रेन वाया दिल्ली होते हुए जाएगी. रानीखेत एक्सप्रेस ने लगातार वेटिंग और 18 अक्टूबर से नो रूम की स्थिति देखते हुए यह निर्णय लिया है.
मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि गाड़ी संख्या 04803, भगत की कोठी (जोधपुर)-देहराूदन स्पेशल (एक तरफा) रेल सेवा 19 अक्टूबर, बुधवार को भगत की कोठी से रात आठ बजे रवाना होकर मध्यरात्रि जयपुर स्टेशन पर 01.20 बजे पहुंचेगी. यहां से 01.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गुरुवार को 14.00 बजे देहरादून पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, अलवर, रेवाड़ी, गुडगॉव, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फर नगर, टपरी जं., रुड़की और हरिद्वार स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
पढ़ें: मॉस्को से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में बम की खबर, IGI एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारे गए यात्री
दिल्ली तक की ट्रेनों में वेटिंग, 18 से आरएसी: जोधपुर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन चार ट्रेन चलती है. इन सब ने फिलहाल अगले तीन दिन जनरल बुकिंग में वेटिंग चल रही है. तत्काल कोटा एक दिन पहले शुरू होता है. इनमें 18 और इसके बाद से आरएसी का टिकट मिल रहा है. यह ट्रेन मंडोर एक्सप्रेस 22996, जोधपुर दिल्ली एक्सप्रेस 22481, जोधपुर दिल्ली एक्सप्रेस 22422 और 15013 रानीखेत एक्सप्रेस है. रानीखेत एक्सप्रेस में नो रूम चल रहा है. इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन, दो और एक दिन चलने वाली तत्काल में टिकिट मिलने की उम्मीद है. दिल्ली से जोधपुर चलने वाली ट्रेनों में अभी नो रूम की स्थिति नहीं है. सोमवार से सभी ट्रेनों में सीट्स उपलब्ध बताई जा रही है. 21 अक्टूबर के बाद वेटिंग है.
वापसी का फ्लाइट्स किराया दो से तीन गुना पहुंचा: जोधपुर से दिल्ली के लिए रोजाना चार फ्लाइट चल रही है. इतनी ही फ्लाइटें वापस जोधपुर आती हैं. इन फ्लाइटों को जोधपुर से दिल्ली जाने का किराया 4000 तक पहुंच गया है. इसमें अगले दिनों में बढ़ोतरी संभव है. लेकिन दिल्ली से जोधपुर आने का किराया अभी से बहुत महंगा है. अगर कोई व्यक्ति 20 अक्टूबर के बाद में दिल्ली से जोधपुर आता है तो उसे 5000 से 11000 तक का किराया चुकाना पड़ेगा. हर दिन बुकिंग के आधार पर किराया बढ़ रहा है. ये किराया कल से और महंगा हो सकता है. जोधपुर से दिल्ली के लिए इंडिगो की फ्लाइट प्रतिदिन 12.40 और 15.40 बजे जाती है. स्पाइस जेट की 13.30 और एयर इंडिया की 15.00 बजे जाती है. इसके अलावा कनेक्टिंग फ्लाइट वाया इंदौर और मुंबई है जो और ज्यादा महंगी है.