ETV Bharat / city

जोधपुर: बिलाड़ा में खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के पांच से अधिक लोग घायल - news of assault

जोधपुर के बिलाड़ा में स्थित लांबा गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष के दौरान पांच से अधिक लोग घायल हो गए. फिलहाल, घायलों का बिलाड़ा स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज जारी है. वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को जोधपुर जिला अस्पताल में रेफर किया गया है.

jodhpur news  bilada news  battle in lamba village  bloody struggle  news of assault  etv bharat news
बिलाड़ा में खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 3:46 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत लांबा में बुधवार देर रात बारिश के दौरान धारदार हथियारों से लेंस दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बीच-बचाव करने गई एक गभर्वती महिला को भी चोट आई है.

jodhpur news  bilada news  battle in lamba village  bloody struggle  news of assault  etv bharat news
बिलाड़ा में खूनी संघर्ष

बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर हुऐ हमले में एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों को चोट लगने से घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को ग्रामीण और परिजन थाने लेकर आए. जहां से सभी को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर इलाज और मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोटा: निजी बिजली कंपनी के कार्मिकों से मारपीट के मामले में मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक लांबा निवासी पुनाराम पुत्र चेलाराम जाती जाट और उसके भाई किश्नाराम के बीच रंजिश के कारण बुधवार रात को किश्नाराम अपने पुत्र हापुराम, प्रेम, श्रवण, पुत्र वधु संतोष, पुत्री हिरा, पवन और वर्षा के साथ मिलकर अपने घर के बाहर खड़े भाई पुनाराम पर धारदार हथियार से हमला कर पुनाराम के घर में घुसकर पत्नी विद्या, बेटे अशोक और दो बेटियां छोटा और रेखा पर तलवार व कस्सी के धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला कर सिर फोड़ दिए. पुनाराम के घर में हुए खूनी संघर्ष से मचे कोहराम के बाद आस-पास पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर परिवार के पांच सदस्यों को गंभीर घायल अवस्था में बिलाड़ा ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाया.

बिलाड़ा (जोधपुर). बिलाड़ा उपखंड की ग्राम पंचायत लांबा में बुधवार देर रात बारिश के दौरान धारदार हथियारों से लेंस दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है. दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में बीच-बचाव करने गई एक गभर्वती महिला को भी चोट आई है.

jodhpur news  bilada news  battle in lamba village  bloody struggle  news of assault  etv bharat news
बिलाड़ा में खूनी संघर्ष

बिलाड़ा थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे दो पक्षों के बीच आपसी रंजिश को लेकर हुऐ हमले में एक परिवार के करीब आधा दर्जन लोगों को चोट लगने से घायल हो गए हैं. घटना के बाद घायलों को ग्रामीण और परिजन थाने लेकर आए. जहां से सभी को बिलाड़ा ट्रामा सेंटर इलाज और मेडिकल के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः कोटा: निजी बिजली कंपनी के कार्मिकों से मारपीट के मामले में मामला दर्ज

जानकारी के मुताबिक लांबा निवासी पुनाराम पुत्र चेलाराम जाती जाट और उसके भाई किश्नाराम के बीच रंजिश के कारण बुधवार रात को किश्नाराम अपने पुत्र हापुराम, प्रेम, श्रवण, पुत्र वधु संतोष, पुत्री हिरा, पवन और वर्षा के साथ मिलकर अपने घर के बाहर खड़े भाई पुनाराम पर धारदार हथियार से हमला कर पुनाराम के घर में घुसकर पत्नी विद्या, बेटे अशोक और दो बेटियां छोटा और रेखा पर तलवार व कस्सी के धारदार हथियारों से प्राण घातक हमला कर सिर फोड़ दिए. पुनाराम के घर में हुए खूनी संघर्ष से मचे कोहराम के बाद आस-पास पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव कर परिवार के पांच सदस्यों को गंभीर घायल अवस्था में बिलाड़ा ट्रामा सेन्टर में भर्ती करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.