जोधपुर. शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के साथ ही पुलिस प्रशासन और नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से सख्ती बरतना शुरू कर दिया गया है. दरअसल, संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच शहर की जनता भी लापरवाही बरत रही है. इससे शहर के कई इलाकों में लोग बिना मास्क घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोविड गाइडलाइन की भी पालना नहीं की जा रही है.
इसी कड़ी में शनिवार को जोधपुर नगर निगम और डीसीपी ईस्ट धर्मेंद्र यादव द्वारा संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जोधपुर के भदवासिया स्थित मंडोर मंडी में आकस्मिक निरीक्षण किया गया. इस दौरान बिना मास्क पहने लोगों के खिलाफ करीब 50 से अधिक लोगों के चालान काटे गए.
पढ़ें- जोधपुर : होम आइसोलेशन के दौरान घूमने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज
डीसीपी का कहना है कि शहर में बढ़ रहे संक्रमण के बीच आम जनता भी लापरवाही बरत रही है. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने वालों के साथ-साथ बिना मास्क लगाकर दुकानों में बैठने वाले लोगों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जा रही है.
इसी क्रम में नगर निगम और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से किए गए निरीक्षण के दौरान लगभग 50 से अधिक लोगों के चालान काटे गए. साथ ही सभी व्यापारियों को कोविड-19 गाइडलाइन के नियमों की पालना करने हेतु पाबंद भी किया गया है. वहीं, नगर निगम आयुक्त रोहिताश सिंह का कहना है कि संक्रमण से बचने के लिए आम जनता को नियमों की पालना करनी होगी. अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.