ETV Bharat / city

इनकी भी सुन लो सरकार! सीएम के शहर में 2300 पाक विस्थापियों को नहीं मिल रहा कोई आसरा - पाक विस्थापितों की समस्याएं

जोधपुर में पाक विस्थापित 2300 से अधिक लोगों को कोई सरकारी सहायता नहीं मिल पा रही है. जिससे इन लोगों का जीवन यापन करना मुश्किल हो गया है. न घर में खाने को खाना है और न ही कोई नौकरी का इंतजाम.

पाक विस्थापियों को नहीं सहारा, राजस्थान की खबर, पाक विस्थापितों की समस्याएं, problems of Pakistani migrants
migrants need assistance in jodhpur 2300 Pakistani migrants, 2300 पाक विस्थापियों को नहीं मिल रहा कोई आसरा
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में अलग-अलग जगह पर 2300 से ज्यादा पाक विस्थापित हिंदुओं को सरकारी सहायता की सख्त दरकार है. क्योंकि यह ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर की तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के 15 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद इन सबके लिए खाने-पीने की चीजें भी जुटाना परेशानी का सबब बन गया है.

2300 पाक विस्थापियों को नहीं मिल रहा कोई आसरा

हालांकि, कुछ संस्थाएं इनकी मदद कर रही है. इनमें निमिकेतम और सीमांत लोक संगठन है. सीमांत लोक संगठन ने पूरे प्रदेश में रह रहे ऐसे 6 हजार परिवारों की सूची प्रशासन को सौंपी है. जिन्हें किसी भी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि इनमें ज्यादातर वे लोग हैं. जिन्हें अभी नागरिकता का भी इंतजार है.

2372 परिवार जोधपुर शहर में...

इनमें 2372 परिवार जोधपुर शहर में भी रह रहे हैं. जिनके लिए जीवन का यापन करना इन दिनों बहुत परेशानी भरा है. सीमांत लोक संगठन के हिंदू सिंह सोढा ने बताया कि सरकार को जो उन्होंने सूची सौंपी थी. उस पर अब काम शुरू हो गया है. अधिकारी फील्ड में जाकर सूची में जो नाम दिए गए हैं, उनकी पहचान कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक या दो दिनों में राहत सामग्री भी पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में घर बैठे ड्रोन कैमरे से देखें लेकसिटी का एरियल व्यू...

एक बार का राशन खत्म...

सोढा ने बताया कि जोधपुर में 2372 परिवारों को वह एक बार का राशन पहुंचा चुके हैं. लेकिन वह अब समाप्त हो रहा है. ऐसे में सरकारी सहायता जल्द से जल्द पहुंचे इसके लिए वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन पहले ही प्रदेश में रह रहे विस्थापितों को सरकारी सहायता पहुंचाने की घोषणा की है. लेकिन उस घोषणा में जोधपुर शहर में सिर्फ 600 अट्ठारह परिवार ही बताए गए हैं. ऐसे में अब सीमांत लोक संगठन की ओर से दी गई सूची पर काम शुरू हो गया है. जोधपुर कलेक्टर ने भी नगर निगम के अधिकारियों को बस्तियों में पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं.

जोधपुर. मुख्यमंत्री के गृह नगर में अलग-अलग जगह पर 2300 से ज्यादा पाक विस्थापित हिंदुओं को सरकारी सहायता की सख्त दरकार है. क्योंकि यह ज्यादातर लोग दिहाड़ी मजदूर की तरह अपना जीवन यापन कर रहे हैं. ऐसे में लॉकडाउन के 15 दिन से अधिक का समय बीतने के बाद इन सबके लिए खाने-पीने की चीजें भी जुटाना परेशानी का सबब बन गया है.

2300 पाक विस्थापियों को नहीं मिल रहा कोई आसरा

हालांकि, कुछ संस्थाएं इनकी मदद कर रही है. इनमें निमिकेतम और सीमांत लोक संगठन है. सीमांत लोक संगठन ने पूरे प्रदेश में रह रहे ऐसे 6 हजार परिवारों की सूची प्रशासन को सौंपी है. जिन्हें किसी भी योजना का फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि इनमें ज्यादातर वे लोग हैं. जिन्हें अभी नागरिकता का भी इंतजार है.

2372 परिवार जोधपुर शहर में...

इनमें 2372 परिवार जोधपुर शहर में भी रह रहे हैं. जिनके लिए जीवन का यापन करना इन दिनों बहुत परेशानी भरा है. सीमांत लोक संगठन के हिंदू सिंह सोढा ने बताया कि सरकार को जो उन्होंने सूची सौंपी थी. उस पर अब काम शुरू हो गया है. अधिकारी फील्ड में जाकर सूची में जो नाम दिए गए हैं, उनकी पहचान कर रहे हैं. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक या दो दिनों में राहत सामग्री भी पहुंच जाएगी.

यह भी पढ़ें- SPECIAL: लॉकडाउन में घर बैठे ड्रोन कैमरे से देखें लेकसिटी का एरियल व्यू...

एक बार का राशन खत्म...

सोढा ने बताया कि जोधपुर में 2372 परिवारों को वह एक बार का राशन पहुंचा चुके हैं. लेकिन वह अब समाप्त हो रहा है. ऐसे में सरकारी सहायता जल्द से जल्द पहुंचे इसके लिए वे लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 2 दिन पहले ही प्रदेश में रह रहे विस्थापितों को सरकारी सहायता पहुंचाने की घोषणा की है. लेकिन उस घोषणा में जोधपुर शहर में सिर्फ 600 अट्ठारह परिवार ही बताए गए हैं. ऐसे में अब सीमांत लोक संगठन की ओर से दी गई सूची पर काम शुरू हो गया है. जोधपुर कलेक्टर ने भी नगर निगम के अधिकारियों को बस्तियों में पहुंचने के निर्देश दे दिए हैं.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.