जोधपुर. महानगर मोबाइल मजिस्ट्रेट ने गुरुवार को जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार की (mobile magistrate cut challan of jodhpur mla) कार का चालान काट दिया. विधायक मनीषा ने चालान काटने को लेकर एक बारगी नाराजगी भी जताई, लेकिन बाद में चालान कटवा कर रवाना हो गई. इसके बाद भी गाड़ी से विधायक की नेम प्लेट नहीं हटाई. दरअसल विधायक की कार पर नंबर प्लेट के ऊपर बड़ी नेमप्लेट लगी हुई थी, जिस पर विधायक लिखा हुआ है.
गुरूवार को मोबाइल मजिस्ट्रेट हिमांशु कुमावत ने कार्रवाई के दौरान विधायक की गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने अनदेखा कर दिया. जिसके बाद मोबाइल मजिस्ट्रेट ने गाड़ी से पीछा करके मेडिकल कॉलेज चौराहा के पास विधायक की कार रुकवाई. ड्राइवर से विधायक की नेम प्लेट रखने के सवाल पर उन्होंने एक बारगी नाराजगी जताई, लेकिन वहां लोगों की भीड़ एकत्र होने लगी तो चालान कटवा कर रवाना हो गई.
पांच सौ रुपए का कटा चालान: मोबाइल मजिस्ट्रेट टीम के सहायक उपनिरीक्षक आजम अली ने बताया कि विधायक की गाड़ी का पांच सौ रुपए का चालान काटा गया, जिसके बाद विधायक जेडीए चली गई. खास बात ये है कि विधायक चालान काटने को लेकर पहले नकारती रही. उनका कहना था कि मैं कानून की पालना करती हूं लेकिन विधायक की नेमप्लेट नहीं हटाई. जबकि कई लोगों के नेम प्लेट मौके पर उतरवाए गए. नेमप्लेट लगाना मना है.
पढ़ें-Dilawar On Gehlot: जोधपुर डिस्कॉम के फरमान पर विधायक दिलावर को याद आया मुहावरा!
नेमप्लेट लगाना कानूनी रूप से सही नहीं: परिवहन विभाग के नियमानुसार वाहन पर किसी तरह की नेमप्लेट लगाना कानूनी रूप से सही नहीं है. इसको लेकर कुछ समय पहले नियम भी जारी हुए थे. इतना ही नहीं नेमप्लेट के साथ साथ वाहन पर जाति का उल्लेख भी नहीं किया जा सकता है. लेकिन जोधपुर में सरपंच, पार्षद, मेयर, छात्रनेता सहित अन्य जनप्रतिनिधि धड़ल्ले से नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आते हैं. लेकिन इनपर कार्रवाई यदा कदा ही होती है.