ETV Bharat / city

Jodhpur Firing Case : प्रेम-प्रसंग में हुई JEN पर फायरिंग, प्रेमिका के पति ने करवाया था हमला...एक आरोपी गिरफ्तार - Miscreants Attacks Suspended Discom Engineer In Jodhpur

जोधपुर में निलम्बित कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) पर फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जेईएन पर हमला उसकी प्रेमिका के पति ने करवाया (Firing On JEN In Jodhpur) था. घटना में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है.

jodhpur firing case resoved
प्रेम प्रसंग में हुई जेईएन पर फायरिंग, प्रेमिका के पति ने करवाया था हमला
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:41 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 7:45 PM IST

जोधपुर. एयरपोर्ट थानान्तर्गत आहूजा कॉलोनी में बुधवार रात को पत्नी संग टहल रहे जोधपुर डिस्कॉम के निलम्बित कनिष्ठ अभियंता (जेइएन) पर फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले (Firing On JEN In Jodhpur) का खुलासा हो गया है. जेईएन पर हमला उसकी प्रेमिका के पति ने करवाया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी बाकी है.

एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया ​कि साजिशकर्ता चुनाराम सांचौर के परावा का रहने वाला है. उसकी पत्नी भी जेईएन है. जिसके प्रतापराम के साथ संबंध है. जिसके चलते उसने चुनाराम से दूरी बना ली. इससे चुनाराम और उसका परिवार नाराज है. प्रतापराम को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया गया. इसके लिए अपने भतीजे जसराम और चुनाराम को उसी कालोनी में किराए पर कमरा दिलाया.

प्रेम-प्रसंग में हुई JEN पर फायरिंग, प्रेमिका के पति ने करवाया था हमला

पढ़ें: Firing at Police in Jodhpur: पुलिस पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

उन्होंने प्रतापराम की रेकी कर बुधवार रात को हमला किया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी. प्रतापराम पर जानलेवा हमला व फायरिंग करने के मामले में पांच युवकों की सीसीटीवी से पहचान की गई है. आरोपी कुकावास और गुढ़ामालानी के रहने वाले थे. अलग-अलग टीम बनाकर तलाश में भेजी गई. जिसके बाद एक युवक जसराज को गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है.

पढ़ें: घर के बाहर टहलते हुए इंजीनियर पर हमला, फायरिंग कर भागे बदमाश

जिस पत्नी से दूरी बनाई वह भिड़ी थी बदमाशों से: बुधवार रात हमले के समय प्रतापराम अपनी पत्नी के साथ था. हथियारों से लैस होकर आए पांचों युवकों ने उन पर लाठी-सरिए से सिर पर हमला किया (Miscreants Attacks Suspended Discom Engineer In Jodhpur) था. एक युवक ने जेइएन पर दो फायर किए थे. एक गोली जांघ व दूसरी पिंडली के पास लगी थी. यह देख जेइएन की पत्नी हमलावरों से भिड़ गईं थी. उसने हमले का विरोध किया. चिल्लाने की आवाज सुन मोहल्लेवासी भी आ गए थे. तब हमलावर भाग गए थे.

जोधपुर. एयरपोर्ट थानान्तर्गत आहूजा कॉलोनी में बुधवार रात को पत्नी संग टहल रहे जोधपुर डिस्कॉम के निलम्बित कनिष्ठ अभियंता (जेइएन) पर फायरिंग व जानलेवा हमले के मामले (Firing On JEN In Jodhpur) का खुलासा हो गया है. जेईएन पर हमला उसकी प्रेमिका के पति ने करवाया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मुख्य साजिशकर्ता की गिरफ्तारी बाकी है.

एयरपोर्ट थानाधिकारी दिलीप खदाव ने बताया ​कि साजिशकर्ता चुनाराम सांचौर के परावा का रहने वाला है. उसकी पत्नी भी जेईएन है. जिसके प्रतापराम के साथ संबंध है. जिसके चलते उसने चुनाराम से दूरी बना ली. इससे चुनाराम और उसका परिवार नाराज है. प्रतापराम को सबक सिखाने के लिए प्लान बनाया गया. इसके लिए अपने भतीजे जसराम और चुनाराम को उसी कालोनी में किराए पर कमरा दिलाया.

प्रेम-प्रसंग में हुई JEN पर फायरिंग, प्रेमिका के पति ने करवाया था हमला

पढ़ें: Firing at Police in Jodhpur: पुलिस पर फायरिंग मामले में दो गिरफ्तार, पहले से दर्ज हैं कई मामले

उन्होंने प्रतापराम की रेकी कर बुधवार रात को हमला किया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी. प्रतापराम पर जानलेवा हमला व फायरिंग करने के मामले में पांच युवकों की सीसीटीवी से पहचान की गई है. आरोपी कुकावास और गुढ़ामालानी के रहने वाले थे. अलग-अलग टीम बनाकर तलाश में भेजी गई. जिसके बाद एक युवक जसराज को गिरफ्तार किया गया. घटना में इस्तेमाल की गई कार जब्त कर ली गई है.

पढ़ें: घर के बाहर टहलते हुए इंजीनियर पर हमला, फायरिंग कर भागे बदमाश

जिस पत्नी से दूरी बनाई वह भिड़ी थी बदमाशों से: बुधवार रात हमले के समय प्रतापराम अपनी पत्नी के साथ था. हथियारों से लैस होकर आए पांचों युवकों ने उन पर लाठी-सरिए से सिर पर हमला किया (Miscreants Attacks Suspended Discom Engineer In Jodhpur) था. एक युवक ने जेइएन पर दो फायर किए थे. एक गोली जांघ व दूसरी पिंडली के पास लगी थी. यह देख जेइएन की पत्नी हमलावरों से भिड़ गईं थी. उसने हमले का विरोध किया. चिल्लाने की आवाज सुन मोहल्लेवासी भी आ गए थे. तब हमलावर भाग गए थे.

Last Updated : Mar 6, 2022, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.