जोधपुर. जिले के बोरुंदा क्षेत्र में एक 14 साल की दलित बालिका के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. घटना 1 माह पुरानी बताई जा रही है. बालिका की मां ने थाने में आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है. इसकी जांच बिलाड़ा वृताधिकारी भूपेंद्र सिंह शेखावत को सौंपी गई है.
बोरुंदा थाना में दर्ज मामले में पीड़िता की मां ने बताया है कि वह मूलतः नागौर जिला की निवासी है, उसका परिवार बोरुंदा क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है. बोरुंदा में वह अपनी बेटी के साथ एक भट्टे पर काम करती है और उसके पास ही झोपड़ी में रहती है. वहीं पर रहने वाले एक युवक ने उसकी 14 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और यह बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.
यह भी पढ़ें- अन्य राज्यों की तुलना में राजस्थान में बेहतर प्रबंधन लेकिन अभी करनी होगी और मेहनत: हरीश चौधरी
इसके चलते मासूम कई दिनों तक नहीं बोली. इस दौरान आरोपी ने एक दो बार और उससे ज्यादती करने की भी कोशिश की. वह नहीं मानी तो उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद उसने अपनी मां को अपने साथ हुई आपबीती बताई, जिसका मामला बोरुंदा थाने में दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के साथ-साथ एससी एसटी एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है.