ETV Bharat / city

Ministers After Rain In Jodhpur: दिन में केंद्रीय मंत्री और रात को प्रभारी मंत्री ने पानी में उतरकर लिया न्यू रूपनगर का जायजा

जोधपुर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग गुरुवार रात जलजमाव से प्रभावित इलाके न्यूरूप नगर (Minister subhash garg on Water Logging) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से उनकी परेशानी सुनी. जल्द जलनिकासी का आश्वासन दिया. इससे पहले केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी लोगों की परेशानियों को सुनने यहां पहुंचे थे.

Minister subhash garg
न्यू रूपनगर का जायजा
author img

By

Published : Jul 29, 2022, 11:34 AM IST

जोधपुर. शहर में जलजमाव से प्रभावित इलाका न्यूरूप नगर में अभी तक पानी भरा हुआ है. गुरुवार दोपहर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एयरपोर्ट से सीधे वहां पहुंचे. उन्होंने पानी में उतर कर लोगों की परेशानियां सुनी फिर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी देर रात न्यू रूप नगर पहुंचे. उन्होंने विधायक मनीषा पवार और महापौर कुंती देवड़ा के साथ पहुंच लोगों से मुलाकात (minister subhash garg visited New Roop Nagar ) की. इस दौरान लोगों ने उनको अपनी परेशानियों के बारे में बताया. डॉ सुभाष गर्ग ने न्यू रूप नगर के लोगों को उनकी समस्या के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया.

लोग दिखे नाराज: लोगों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि 4 दिनों से पीने के पानी की व्यवस्था करने में भी उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारी आते है और बात कर चले जाते है, लेकिन किसी के पास पावर नही होता की समस्या का कोई समाधान निकाल सके. ऐसे में किसी के पास बजट नही होता है. इस पर प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने समाधान निकालने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कांग्रेस नेता हनुमान सिंह खांगटा और कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से इस मामले को लेकर बात की.

पढ़ें. जालोर: बारिश के कारण रायथल गांव में जलजमाव, ग्रामीण परेशान

ये भी पढ़ें-Water logging in Jodhpur : बरसात से सब त्रस्त, न्यू रूपनगर में सेना ने संभाला मोर्चा...बीसलपुर पालासनी में बही सड़क

ये भी पढ़ें- Flood Like Situation in Kota : मानसून की झमाझम से हाड़ौती के 38 डैम हुए लबालब, बड़े बांधों से गेट खोलकर हो रही पानी की निकासी...

महापौर और विधायक ने भी डॉ सुभाष गर्ग को बताया कि जेडीए और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय बनने के बाद ही समस्या का समाधान होगा. गौरतलब है कि सोमवार शाम को बारिश शुरू होने के बाद से अब तक जोधपुर में 300 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. न्यू रूप नगर में लगातार पानी भरा होने से इस इलाके में बिजली की सप्लाई बंद है. इसके अलावा शहर के सूरसागर डर्बी कॉलोनी में भी डूब क्षेत्र में पानी भरने से लोग परेशान हैं. ऐसे में प्रभारी मंत्री ने वहां का भी जायजा लिया.

जोधपुर. शहर में जलजमाव से प्रभावित इलाका न्यूरूप नगर में अभी तक पानी भरा हुआ है. गुरुवार दोपहर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एयरपोर्ट से सीधे वहां पहुंचे. उन्होंने पानी में उतर कर लोगों की परेशानियां सुनी फिर प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए. इसके बाद जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग भी देर रात न्यू रूप नगर पहुंचे. उन्होंने विधायक मनीषा पवार और महापौर कुंती देवड़ा के साथ पहुंच लोगों से मुलाकात (minister subhash garg visited New Roop Nagar ) की. इस दौरान लोगों ने उनको अपनी परेशानियों के बारे में बताया. डॉ सुभाष गर्ग ने न्यू रूप नगर के लोगों को उनकी समस्या के जल्द निपटारे का आश्वासन दिया.

लोग दिखे नाराज: लोगों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि 4 दिनों से पीने के पानी की व्यवस्था करने में भी उनको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि अधिकारी आते है और बात कर चले जाते है, लेकिन किसी के पास पावर नही होता की समस्या का कोई समाधान निकाल सके. ऐसे में किसी के पास बजट नही होता है. इस पर प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग ने समाधान निकालने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कांग्रेस नेता हनुमान सिंह खांगटा और कलेक्टर हिमांशु गुप्ता से इस मामले को लेकर बात की.

पढ़ें. जालोर: बारिश के कारण रायथल गांव में जलजमाव, ग्रामीण परेशान

ये भी पढ़ें-Water logging in Jodhpur : बरसात से सब त्रस्त, न्यू रूपनगर में सेना ने संभाला मोर्चा...बीसलपुर पालासनी में बही सड़क

ये भी पढ़ें- Flood Like Situation in Kota : मानसून की झमाझम से हाड़ौती के 38 डैम हुए लबालब, बड़े बांधों से गेट खोलकर हो रही पानी की निकासी...

महापौर और विधायक ने भी डॉ सुभाष गर्ग को बताया कि जेडीए और अन्य एजेंसियों के बीच समन्वय बनने के बाद ही समस्या का समाधान होगा. गौरतलब है कि सोमवार शाम को बारिश शुरू होने के बाद से अब तक जोधपुर में 300 मिली मीटर से ज्यादा बारिश हो चुकी है. न्यू रूप नगर में लगातार पानी भरा होने से इस इलाके में बिजली की सप्लाई बंद है. इसके अलावा शहर के सूरसागर डर्बी कॉलोनी में भी डूब क्षेत्र में पानी भरने से लोग परेशान हैं. ऐसे में प्रभारी मंत्री ने वहां का भी जायजा लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.