जोधपुर. राजस्थान में 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू जारी है. लेकिन इसके साथ ही आने वाले समय में लॉकडाउन लगने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों से जोधपुर में काम करने वाले मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. रविवार को भी रोडवेज बस स्टैंड पर काफी अच्छी खासी भीड़ मजदूरों की नजर आई. मजदूर जयपुर, भरतपुर की बसों से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर रवाना हो रहे हैं.
मजदूरों का कहना है कि पिछली बार हम भुगत चुके हैं, क्या हालत हुई थी सब याद है. ऐसे में अब समय रहते ही यहां से निकलना चाहते हैं. संभावित लॉकडाउन को लेकर अब उन्होंने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पहले ही घर जाने के लिए निर्णय किया है. इसी को लेकर अब वह अपने घर की ओर जा रहे हैं. इसमें से अधिकतर लोग मध्य प्रदेश, यूपी व बिहार के रहने वाले हैं जो कि जोधपुर और आसपास के शहरों में मजदूरी के लिए आये थे.
मजदूरों का कहना है कि पिछली बार जिस तरह की भुखमरी और परेशानियां उन्होंने झेली थी, वही हालात उनके सामने वापस ना आ जायें इसलिए वह अपने घरों को जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के मजदूर काम करते हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर सर्वाधिक मध्यप्रदेश के मजदूर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ज्यादातर मजदूर निकल चुके हैं. अब उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों ने भी पलायन शुरू कर दिया है.