ETV Bharat / city

जोधपुर: लॉकडाउन की आहट, मजदूरों का शुरू हुआ पलायन

कोरोना केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि एक बार फिर से लॉकडाउन लग सकता है. जिससे भयभीत होकर मजदूर अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं. जोधपुर में काम करने वाले यूपी, बिहार, एमपी के मजदूर वापस लौटने लगे हैं. उनका कहना है कि वो पिछली बार की तरफ नहीं फंसना चाहते हैं.

jodhpur news,  rajasthan news
मजदूरों का पलायन
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 4:35 PM IST

जोधपुर. राजस्थान में 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू जारी है. लेकिन इसके साथ ही आने वाले समय में लॉकडाउन लगने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों से जोधपुर में काम करने वाले मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. रविवार को भी रोडवेज बस स्टैंड पर काफी अच्छी खासी भीड़ मजदूरों की नजर आई. मजदूर जयपुर, भरतपुर की बसों से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर रवाना हो रहे हैं.

पढे़ं: कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की

मजदूरों का कहना है कि पिछली बार हम भुगत चुके हैं, क्या हालत हुई थी सब याद है. ऐसे में अब समय रहते ही यहां से निकलना चाहते हैं. संभावित लॉकडाउन को लेकर अब उन्होंने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पहले ही घर जाने के लिए निर्णय किया है. इसी को लेकर अब वह अपने घर की ओर जा रहे हैं. इसमें से अधिकतर लोग मध्य प्रदेश, यूपी व बिहार के रहने वाले हैं जो कि जोधपुर और आसपास के शहरों में मजदूरी के लिए आये थे.

मजदूरों का पलायन

मजदूरों का कहना है कि पिछली बार जिस तरह की भुखमरी और परेशानियां उन्होंने झेली थी, वही हालात उनके सामने वापस ना आ जायें इसलिए वह अपने घरों को जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के मजदूर काम करते हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर सर्वाधिक मध्यप्रदेश के मजदूर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ज्यादातर मजदूर निकल चुके हैं. अब उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों ने भी पलायन शुरू कर दिया है.

जोधपुर. राजस्थान में 2 दिन का वीकेंड कर्फ्यू जारी है. लेकिन इसके साथ ही आने वाले समय में लॉकडाउन लगने की संभावनाएं बढ़ रही हैं. यही कारण है कि बीते कुछ दिनों से जोधपुर में काम करने वाले मजदूरों ने पलायन शुरू कर दिया है. रविवार को भी रोडवेज बस स्टैंड पर काफी अच्छी खासी भीड़ मजदूरों की नजर आई. मजदूर जयपुर, भरतपुर की बसों से उत्तर प्रदेश और बिहार की ओर रवाना हो रहे हैं.

पढे़ं: कांग्रेस विधायक अमीन कागजी भी आए कोरोना की चपेट में, मुख्यमंत्री ने जल्द स्वास्थ्य की कामना की

मजदूरों का कहना है कि पिछली बार हम भुगत चुके हैं, क्या हालत हुई थी सब याद है. ऐसे में अब समय रहते ही यहां से निकलना चाहते हैं. संभावित लॉकडाउन को लेकर अब उन्होंने आने वाली समस्याओं से निपटने के लिए पहले ही घर जाने के लिए निर्णय किया है. इसी को लेकर अब वह अपने घर की ओर जा रहे हैं. इसमें से अधिकतर लोग मध्य प्रदेश, यूपी व बिहार के रहने वाले हैं जो कि जोधपुर और आसपास के शहरों में मजदूरी के लिए आये थे.

मजदूरों का पलायन

मजदूरों का कहना है कि पिछली बार जिस तरह की भुखमरी और परेशानियां उन्होंने झेली थी, वही हालात उनके सामने वापस ना आ जायें इसलिए वह अपने घरों को जा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जोधपुर के औद्योगिक क्षेत्र में बड़ी संख्या में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश के मजदूर काम करते हैं. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेतों पर सर्वाधिक मध्यप्रदेश के मजदूर काम करते हैं. बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ज्यादातर मजदूर निकल चुके हैं. अब उत्तर प्रदेश और बिहार के मजदूरों ने भी पलायन शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.