ETV Bharat / city

जोधपुर में थाई एप्पल बेर से लदी झाड़ियां, काजरी ने की फसल में माइक्रो क्रॉप मैनजमेंट की शुरुआत - jodhpur news

जोधपुर में केद्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान (काजरी) के प्रयास से मारवाड़ में बेर की फसल लहरा रही है. वहीं आमजन को भी यह बेर मिल सके इसके लिए काजरी ने मेन गेट के बाहर इनकी बिक्री भी शुरू कर दी है. वहीं काजरी ने पिछले 50 वर्षों में मारवाड़ के किसानों को बेर की फसल की विभिन्न किस्मों की सौगात दी है. जिससे किसान हमेशा लाभान्वित होते आए हैं.

काजरी ने शुरू की बेर की फसल,राजस्थान न्यूज, जोधपुर न्यूज,rajasthan news, jodhpur news
बेर की फसल के साथ माइक्रो क्रॉप मैनजमेंट की कवायद
author img

By

Published : Feb 13, 2020, 11:06 AM IST

जोधपुर. प्रदेश में केन्द्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान के मारवाड़ में बेर की फसल दिनों दिन अच्छी होती जा रही है. यह बेर की फसल दिसंबर से लेकर मार्च तक होती है. जानकारी के मुताबिक बेर के लिए मरुस्थलीय परिस्थितियों के साथ इनके पौधों को पानी की भी आवश्यकता भी होती है. वहीं ड्रेनिंग सिस्टम से छह गुना की जगह पर बेर की झाड़ियां थाई एप्पल बेर से लदी हुई है.

बेर की फसल के साथ माइक्रो क्रॉप मैनजमेंट की कवायद

काजरी के वैज्ञानिकों का कहना है कि पोषक तत्व प्रबंधन से यह संभव है, इसके अलावा माइक्रो क्रॉप मैनेजमेंट के जरिए बेर की झाड़ियों के बीच की जगह में भी अन्य फसल का उत्पादन भी किया जा सकता है. जो किसानों के लिए एक अतिरिक्त लाभ साबित होगा, साथ ही जो भी फसल उगाई जाएंगी उसको पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भी मिलते रहेंगे.

पढ़ें: गंगनहर में घटते पानी से चिंतित किसान, 2300 क्यूसेक से घटकर हुआ 1336

बेर की कुल 46 किस्में हैं, जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा काजरी के उद्यानिकी प्रभाग में लहलहा रहा है. वहीं एप्पल बेर का आकार सामान्य बेर से बड़ा होता है और इस बेर में विटामिन सी और बी कॉम्पलेक्स जैसे पोषक तत्व सम्मिलित होते हैं. प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से यह घाव को जल्दी भरने में भी काफी सहायक होता है. गौरतलब है कि काजरी मारवाड़ के किसानों को कम पानी में बेहतर फसल और अधिक उत्पादन तकनीकों से हमेशा सामना कराती रहती है. वहीं काजरी ने पिछले 50 वर्षों में मारवाड़ के किसानों को बेर की फसल की विभिन्न किस्मों की सौगात दे रखी है. जिससे किसान हमेशा लाभान्वित होते हैं.

जोधपुर. प्रदेश में केन्द्रीय शुष्क अनुसंधान संस्थान के मारवाड़ में बेर की फसल दिनों दिन अच्छी होती जा रही है. यह बेर की फसल दिसंबर से लेकर मार्च तक होती है. जानकारी के मुताबिक बेर के लिए मरुस्थलीय परिस्थितियों के साथ इनके पौधों को पानी की भी आवश्यकता भी होती है. वहीं ड्रेनिंग सिस्टम से छह गुना की जगह पर बेर की झाड़ियां थाई एप्पल बेर से लदी हुई है.

बेर की फसल के साथ माइक्रो क्रॉप मैनजमेंट की कवायद

काजरी के वैज्ञानिकों का कहना है कि पोषक तत्व प्रबंधन से यह संभव है, इसके अलावा माइक्रो क्रॉप मैनेजमेंट के जरिए बेर की झाड़ियों के बीच की जगह में भी अन्य फसल का उत्पादन भी किया जा सकता है. जो किसानों के लिए एक अतिरिक्त लाभ साबित होगा, साथ ही जो भी फसल उगाई जाएंगी उसको पर्याप्त मात्रा में उर्वरक भी मिलते रहेंगे.

पढ़ें: गंगनहर में घटते पानी से चिंतित किसान, 2300 क्यूसेक से घटकर हुआ 1336

बेर की कुल 46 किस्में हैं, जिनमें से दो दर्जन से ज्यादा काजरी के उद्यानिकी प्रभाग में लहलहा रहा है. वहीं एप्पल बेर का आकार सामान्य बेर से बड़ा होता है और इस बेर में विटामिन सी और बी कॉम्पलेक्स जैसे पोषक तत्व सम्मिलित होते हैं. प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने से यह घाव को जल्दी भरने में भी काफी सहायक होता है. गौरतलब है कि काजरी मारवाड़ के किसानों को कम पानी में बेहतर फसल और अधिक उत्पादन तकनीकों से हमेशा सामना कराती रहती है. वहीं काजरी ने पिछले 50 वर्षों में मारवाड़ के किसानों को बेर की फसल की विभिन्न किस्मों की सौगात दे रखी है. जिससे किसान हमेशा लाभान्वित होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.