ETV Bharat / city

हाईकोर्ट सीजे की अध्यक्षता में होने वाली बैठक स्थगित, अब 13 जुलाई को होगी बैठक

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 1:09 PM IST

बीते दिनों जोधपुर राजस्थान हाइकोर्ट में न्यायाधीश का निजी सचिव कोरोना पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद कोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. वहीं अब कोर्ट में तीन दिन अवकाश ही रहेगा. सोमवार को बैठक के बाद आगे की स्थिति तय की जाएगी. वैसे अधिवक्ता संघ अब यही चाहते है कि पहले की तरह कोरोना काल में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई को जारी रखा जाए.

हाईकोर्ट सीजे की बैठक स्थगित, High Court CJ meeting postponed
हाईकोर्ट सीजे की बैठक स्थगित

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. गुरूवार को न्यायाधीश के निजी सचिव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद जहां पूरे परिसर में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में एक दिन के लिए कार्य स्थगित कर दिया गया था.

हाईकोर्ट सीजे की बैठक स्थगित

पूरे परिसर को भी सैनिटाइज करवाया गया था. सभी न्यायाधीशों और कर्मचारियों के सैम्पल भी लिए गए थे. वहीं अधिवक्ताओ को अन्दर आने से रोक दिया गया था. उसके बाद सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने शुक्रवार दो बजे आगे की कार्य प्रणाली के लिए एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब उस बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें-RAS मुख्य परीक्षा 2018 का Result जारी...

अब सीजे की अध्यक्षता में राजस्थान हाईकोर्ट की आगे की कार्य व्यवस्था को तय करने के लिए सोमवार यानी 13 जुलाई को सवेरे दस बजे सभी न्यायाधीशों, महाधिवक्ता, बीसीआर सदस्य और हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के अध्यक्षों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी.

जिसमें यह तय होगा कि कोरोना काल में हाईकोर्ट की कार्य व्यवस्था कैसे रखी जाए, क्योकि कोरोना का संकट समाप्त नहीं हुआ है. पूर्व में जहां एक रीडर कोरोना पॉजिटिव आ चुका है, वहीं अब एक निजी सचिव की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद सभी में भय सा व्यापत हो गया है. इसीलिए अब आगे की कार्य व्यवस्था को कैसे किया जाए, उसको लेकर सोमवार को बैठक होगी.

पढ़ें-जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

वहीं शुक्रवार को भी राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया है. ऐसे में अब कोर्ट में तीन दिन अवकाश ही रहेगा. सोमवार को बैठक के बाद आगे की स्थिति तय की जाएगी. वैसे अधिवक्ता संघ अब यही चाहते है कि पहले की तरह कोरोना काल में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई को जारी रखा जाए.

जोधपुर. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में कोरोना संक्रमित कर्मचारी मिलने के बाद शुक्रवार को कोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित कर दिया गया है. गुरूवार को न्यायाधीश के निजी सचिव की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद जहां पूरे परिसर में हड़कंप मच गया था और आनन-फानन में एक दिन के लिए कार्य स्थगित कर दिया गया था.

हाईकोर्ट सीजे की बैठक स्थगित

पूरे परिसर को भी सैनिटाइज करवाया गया था. सभी न्यायाधीशों और कर्मचारियों के सैम्पल भी लिए गए थे. वहीं अधिवक्ताओ को अन्दर आने से रोक दिया गया था. उसके बाद सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने शुक्रवार दो बजे आगे की कार्य प्रणाली के लिए एक बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब उस बैठक को स्थगित कर दिया गया है.

पढ़ें-RAS मुख्य परीक्षा 2018 का Result जारी...

अब सीजे की अध्यक्षता में राजस्थान हाईकोर्ट की आगे की कार्य व्यवस्था को तय करने के लिए सोमवार यानी 13 जुलाई को सवेरे दस बजे सभी न्यायाधीशों, महाधिवक्ता, बीसीआर सदस्य और हाईकोर्ट के अधिवक्ता संघों के अध्यक्षों के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक होगी.

जिसमें यह तय होगा कि कोरोना काल में हाईकोर्ट की कार्य व्यवस्था कैसे रखी जाए, क्योकि कोरोना का संकट समाप्त नहीं हुआ है. पूर्व में जहां एक रीडर कोरोना पॉजिटिव आ चुका है, वहीं अब एक निजी सचिव की रिपोर्ट पॉजिटीव आने के बाद सभी में भय सा व्यापत हो गया है. इसीलिए अब आगे की कार्य व्यवस्था को कैसे किया जाए, उसको लेकर सोमवार को बैठक होगी.

पढ़ें-जयपुर शहर के इस होटल से पकड़ी गई अब तक की सबसे बड़ी बिजली चोरी

वहीं शुक्रवार को भी राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायिक कार्य स्थगित रखा गया है. ऐसे में अब कोर्ट में तीन दिन अवकाश ही रहेगा. सोमवार को बैठक के बाद आगे की स्थिति तय की जाएगी. वैसे अधिवक्ता संघ अब यही चाहते है कि पहले की तरह कोरोना काल में विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही सुनवाई को जारी रखा जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.