शाहपुर : गणेश पंडाल में जानवर के अंग के टुकड़े मिलने के बाद अब जिले के कोटड़ी कस्बे में कृषि मंडी रोड पर स्थित हिंदू देवी-देवता की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है. घटना की सूचना मिलते ही हिंदू संगठन में आक्रोश फैल गया. कोटड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से समझाइश कर रही है.
कोटड़ी थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार को कोटड़ी कस्बे के कृषि मंडी रोड पर स्थित मंदिर में मूर्ति खंडित होने की सूचना मिली, जिसपर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.
इसे भी पढ़ें. शाहपुरा में गणपति पंडाल में मिला जानवर के अंग का टुकड़ा, लोगों में रोष, बाजार बंद
मंदिर के पुजारी प्रभु लाल ने कहा कि कृषि मंडी के पास स्थित मंदिर में असामाजिक तत्वों ने ये कार्य किया है. शुक्रवार देर रात ये घटना हुई है. शनिवार सुबह पुलिस के आला अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी. इसके बाद पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मौका मुआयना किया. कोटड़ी कस्बे में जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात कर चौकसी बढ़ा दी है.
वहीं, हिंदू संगठन के आक्रोश के बाद पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी हिंदू संगठन के पदाधिकारी से वार्ता कर शांति बनाने की अपील कर रहे हैं. बता दें कि 18 सितंबर को गणेश पंडाल में जानवर के अंग के टुकड़े मिले थे, जिसके बाद शहर में आक्रोश फैल गया था. हालांकि, बाद में कलेक्टर और एसपी ने वीडियो फुटेज जारी कर इसे श्वान की करतूत बताया था.