जोधपुर. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की कार्यकारिणी समिति की अति आवश्यक बैठक बुधवार को विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कुलदीप कुमार शर्मा, चेयरमेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई. राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 की परिस्तिथियों को देखते हुए राज्य के अधिवक्ताओं के समस्याओं के निराकरण और कल्याण के लिए बार कांउसिल ऑफ राजस्थान को 10 करोड़ रुपए देने की स्वीकृति का आदेश राज्य सरकार की ओर से मंगलवार को जारी किया गया था.
इस राशि को अधिवक्ताओं में वितरण करने के लिए बार कांउसिल ऑफ राजस्थान से जो दिशा-निर्देश मांगे गए हैं. इस पर कार्यकारिणी समिति की ओर से बुधवार को विचार विमर्श कर उक्त राशि को अधिवक्ताओं में वितरण करने के लिए दिशा-निर्देश निर्धारित कर इन्हें राज्य सरकार को अनुमोदन के लिए भेजे जाने का निर्णय लिया गया है.
पढ़ें- राज्य वैक्सीन के लिए ग्लोबल टेंडर निकाल रहे हैं, बेहतर होता ये केंद्र सरकार करती: अशोक गहलोत
इसके साथ ही साथ कार्यकारिणी समिति की ओर से 16 मई, 2020 को बार काउंसिल ऑफ राजस्थान की साधारण सभा की बैठक विडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए कराए जाने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में जगमाल सिंह चौधरी, सुशील कुमार शर्मा, संजय शर्मा, राजेश पंवार और सुनिल बेनीवाल, सदस्यों ने भाग लिया और विशेष आमंत्रित सदस्यों में सुरेश चन्द्र श्रीमाली, सह-अध्यक्ष, बार कांउसिल ऑफ इण्डिया, इन्द्रराज चौधरी, उपाध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान एवं रतन सिंह राव, सह-अध्यक्ष, बार काउंसिल ऑफ राजस्थान ने भी हिस्सा लिया.