ETV Bharat / city

धूप में परेशान जच्चा बच्चा को नहीं मिल रहा था साधन, पुलिस जीप से थानाधिकारी ने घर भेजा - Total death due to corona in Rajasthan

जोधपुर में गुरुवार को पुलिस का मानवीय रुप सामने आया. जब एक प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद घर जाने के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं हुआ तो पुलिस ने अपनी जीप से मां और नवजात को उनके घर छोड़ा. जिसके बाद प्रसूता और उसकी मां ने पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया.

जोधपुर हिंदी न्यूज, Jodhpur Corona Case
प्रसूता को घर जाने के लिए नहीं मिला वाहन, पुलिस ने अपनी जीप से पहुंचाया घर
author img

By

Published : May 13, 2021, 8:24 PM IST

जोधपुर. लॉकडाउन के चलते पूरे शहर में सार्वजनिक आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध चल रहा है ऐसे में जिन के पास निजी साधन नहीं है. ऐसे लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. इसमें भी पुलिस जरूरतमंदों लोगों का सहयोग कर रही है.

प्रसूता को घर जाने के लिए नहीं मिला वाहन, पुलिस ने अपनी जीप से पहुंचाया घर

गुरुवार को जोधपुर पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया जब खांडा फलसाड़ थाने की पुलिस जीप से एक प्रसूता को उसके घर पहुंचाया गया. दरअसल थाने के पास ही संभाग का सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र उम्मेद अस्पताल है. आज एक प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी मिली थी वो अपनी मां के साथ अपने नवजात को गोद में लिए हुए अस्पताल के बाहर भरी धूप में चौराहे पर खड़ी थी. काफी देर तक दोनों महिलाएं धूप में खड़ी थी तो थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने पता करवाया तो सामने आया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है घर जाना है लेकिन साधन नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- बिजली बिल में विलंब और स्थाई शुल्क वसूलने के खिलाफ भाजपा, कहा- 3 महीने का बिल माफ करें सरकार

इस दौरान प्रसूता का छोटा भाई साधन ढूंढने भी गया लेकिन उसे कोई ऑटो नहीं मिला. हाथ में 2 दिन का नवजात लिए परेशान होती प्रसूता को देख थाना अधिकारी ने अपने ड्राइवर से कहा कि वो इनका घर का पता करें और अपनी पुलिस की गाड़ी से लेकर छोड़कर आए. जवान ने पता किया कि वो उमेद चौक क्षेत्र निवासी है इस पर थानाधिकारी दिनेश लखावत ने थाने की जीप उन्हें घर छोड़ने के लिए भेजी. पुलिस के जवान जच्चा और बच्चा को सही सलामत घर छोड़ कर आए. प्रसूता और उसकी मां ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया.

जोधपुर. लॉकडाउन के चलते पूरे शहर में सार्वजनिक आवागमन के साधनों पर प्रतिबंध चल रहा है ऐसे में जिन के पास निजी साधन नहीं है. ऐसे लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रही है. इसमें भी पुलिस जरूरतमंदों लोगों का सहयोग कर रही है.

प्रसूता को घर जाने के लिए नहीं मिला वाहन, पुलिस ने अपनी जीप से पहुंचाया घर

गुरुवार को जोधपुर पुलिस का एक और मानवीय चेहरा सामने आया जब खांडा फलसाड़ थाने की पुलिस जीप से एक प्रसूता को उसके घर पहुंचाया गया. दरअसल थाने के पास ही संभाग का सबसे बड़ा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र उम्मेद अस्पताल है. आज एक प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी मिली थी वो अपनी मां के साथ अपने नवजात को गोद में लिए हुए अस्पताल के बाहर भरी धूप में चौराहे पर खड़ी थी. काफी देर तक दोनों महिलाएं धूप में खड़ी थी तो थाना अधिकारी दिनेश लखावत ने पता करवाया तो सामने आया कि उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिली है घर जाना है लेकिन साधन नहीं मिल रहा है.

पढ़ें- बिजली बिल में विलंब और स्थाई शुल्क वसूलने के खिलाफ भाजपा, कहा- 3 महीने का बिल माफ करें सरकार

इस दौरान प्रसूता का छोटा भाई साधन ढूंढने भी गया लेकिन उसे कोई ऑटो नहीं मिला. हाथ में 2 दिन का नवजात लिए परेशान होती प्रसूता को देख थाना अधिकारी ने अपने ड्राइवर से कहा कि वो इनका घर का पता करें और अपनी पुलिस की गाड़ी से लेकर छोड़कर आए. जवान ने पता किया कि वो उमेद चौक क्षेत्र निवासी है इस पर थानाधिकारी दिनेश लखावत ने थाने की जीप उन्हें घर छोड़ने के लिए भेजी. पुलिस के जवान जच्चा और बच्चा को सही सलामत घर छोड़ कर आए. प्रसूता और उसकी मां ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.