जोधपुर. मारवाड़ जाट महासभा संस्थान की ओर से रविवार को समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम में समाज के नव चयनित आरएएस और आईएएस का सम्मान किया गया. साथ ही समाज के वयोवृद्ध कर्नल धन्नाराम और भरतनाट्यम की राष्ट्रीय कलाकार मानसी को भी सम्मानित किया गया.
बीकानेर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति गंगाराम जाखड़ ने बताया कि मारवाड़ जाट महासभा संस्थान का उद्देश्य है कि प्रतिभाओं को सम्मानित कर अन्य युवाओं में भी आगे बढ़ने की भावना को बढ़ाना है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा संस्थान समाज के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. गंगाराम जाखड़ ने बताया कि संस्थान समाज के ग्रामीण क्षेत्र में फैली कुरीतियों को हटाने के लिए भी प्रतिबद्ध है . उन्होंने कहा कि संस्थान की ओर से ग्रामीण क्षेत्र में फैली कुरीतियों को हटाने के लिए आगे समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.
पढ़ें- जिस समाज में जन्म हुआ, उसकी प्रतिष्ठा बढ़ाना राजनीतिक-सामाजिक जीवन में जरूरी : ओम बिरला
बता दें कि मारवाड़ जाट महासभा संस्थान की ओर से आयोजित प्रथम सम्मान समारोह में 21 नव चयनित आरएएस और 3 आईएएस सहित 25 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया. वहीं कार्यक्रम में पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी और बाल आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल मौजूद रहीं .