ETV Bharat / city

Road accident in Jodhpur: जोधपुर-पाली हाईवे पर ट्रेलर-बस के बीच भिड़ंत, 25 यात्री घायल

जोधपुर-पाली हाईवे पर शुक्रवार दोपहर ट्रेलर और बस के बीच हुई भिड़ंत (Bus and Trailer collision in Jodhpur) में 25 यात्री घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल यात्रियों को पाली के बांगड़ अस्पताल पहुंचाया है.

Raod accident in Jodhpur
Raod accident in Jodhpur
author img

By

Published : Jan 28, 2022, 4:49 PM IST

Updated : Jan 28, 2022, 5:45 PM IST

जोधपुर. जोधपुर-पाली एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रेलर व यात्री बस की आपने सामने भिड़ंत (Bus and Trailer collision in Jodhpur) हो गई. हादसा (Road accident in Jodhpur) निंबली टोल के पास हुआ. इस भिड़ंत में बस में सवार 25 यात्री घायल (25 injured in Jodhpur accident) हो गए. घायल यात्रियों ने हंगामा भी मचाया.

अचानक बस व ट्रेलर की भिड़ंत होने से बस के पीछे चल रही कार भी उसमें जा घुसी. इसके चलते उसका चालक भी घायल हो गया. टोल नाके की सूचना पर रोहट और पाली से पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना में घायल हुए यात्रियों को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 5 यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है. जबकि 20 यात्रियों का उपचार पाली बांगड़ में चल रहा है. हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने हाईवे पर लगा जाम हटाकर यातायात सुचारू करवाया है.

पढ़ें. Road Accident in Sirohi : ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

एक तरफा यातायात से हुई दुर्घटना
दरअसल जोधपुर-पाली नेशनल हाइवे 62 पर घटना स्थल के आस पास एक तरफ सड़क पर काम चल रहा था. जिसके चलते एकतरफा यातायात चल रहा था. इस दौरान ही अचानक बस के सामने ट्रेलर आ गया. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

जोधपुर. जोधपुर-पाली एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर एक ट्रेलर व यात्री बस की आपने सामने भिड़ंत (Bus and Trailer collision in Jodhpur) हो गई. हादसा (Road accident in Jodhpur) निंबली टोल के पास हुआ. इस भिड़ंत में बस में सवार 25 यात्री घायल (25 injured in Jodhpur accident) हो गए. घायल यात्रियों ने हंगामा भी मचाया.

अचानक बस व ट्रेलर की भिड़ंत होने से बस के पीछे चल रही कार भी उसमें जा घुसी. इसके चलते उसका चालक भी घायल हो गया. टोल नाके की सूचना पर रोहट और पाली से पुलिस का जाप्ता मौके पर पहुंचा. घटना में घायल हुए यात्रियों को पाली के बांगड़ अस्पताल ले जाया गया. इनमें से 5 यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है. जबकि 20 यात्रियों का उपचार पाली बांगड़ में चल रहा है. हाईवे पेट्रोलिंग टीम और पुलिस ने हाईवे पर लगा जाम हटाकर यातायात सुचारू करवाया है.

पढ़ें. Road Accident in Sirohi : ट्रक ने पुलिस जीप को मारी टक्कर, दो पुलिसकर्मी घायल

एक तरफा यातायात से हुई दुर्घटना
दरअसल जोधपुर-पाली नेशनल हाइवे 62 पर घटना स्थल के आस पास एक तरफ सड़क पर काम चल रहा था. जिसके चलते एकतरफा यातायात चल रहा था. इस दौरान ही अचानक बस के सामने ट्रेलर आ गया. जिसके चलते यह हादसा हो गया.

Last Updated : Jan 28, 2022, 5:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.