जोधपुर. भाजपा की ओर से CAA के समर्थन में शुरू किए जनजागरण अभियान में भाग लेने जोधपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा है कि मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के उन नेताओं में से हैं, जो पाकिस्तान और इमरान खान की भाषा बोलते हैं.
शेखावत ने कहा कि मणिशंकर पाकिस्तान में जाकर उनके समर्थन में बात करते हैं. ऐसे लोगों को देश पहचान भी चुका है और नकार भी चुका है. शेखावत ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान बांग्लादेश में रह रहे अल्पसंख्यकों को धार्मिक उत्पीड़न का शिकार होना पड़ रहा है. ऐसे लोगों को देश में नागरिकता देने की बात राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर कांग्रेस के कई नेता और मनमोहन सिंह भी कर चुके हैं, लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला लिया तो इसका विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- 22 साल से भटक रहे ब्रू शरणार्थियों से समझौते को सरकार हुई तैयार
शेखावत ने कहा कि विरोध भी वो लोग कर रहे हैं जिनका कोई जनाधार ही नहीं है. वो जनता का विश्वास खो चुके हैं और आज देश को धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रहे हैं. शेखावत ने इस मौके पर नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में मसूरिया मंडल में मिस कॉल देने के अभियान की भी शुरुआत की.