जोधपुर. कोरोना काल के दौर में राज्य सरकार द्वारा सभी मंदिरों तथा धार्मिक स्थलों को खोलने की छूट के बाद माघ महीने की बीज को जोधपुर के मसुरिया स्थित बाबा रामदेव के गुरु बालीनाथ जी के मंदिर में शनिवार को मंगला आरती की गई. आरती में अलसुबह से ही भक्त आने लग गए. साथ ही मंगल आरती के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया.
ट्रस्ट के उपाध्यक्ष शिव प्रकाश ने बताया कि 11 महीने बाद भक्तों का मंदिर में आना शुरू हुआ है और माघ महीने के बीज के दिन हुई आरती में श्रद्धालुओं ने मंगला आरती के दर्शन किए. मंदिर में श्रद्धालुओं के आने पर मंदिर प्रशाशन की तरफ से पुख्ता इंतजाम किए गए, जहां सभी के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद ही मंदिर में प्रवेश दिया गया.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे रूपनगढ़ सभा स्थल, CM गहलोत और डोटासरा रहे साथ
इस दौरान सभी को 2 गज की दूरी बनाए रखने के साथ ही मास्क लगाने की भी अपील की गई. मंडोर प्रशाशन ने मंदिर में आरती के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना काल से छुटकारा और देश और विश्व में कोराना बीमारी खत्म हो इसकी मंगल कामना की गई.