ETV Bharat / city

Jodhpur Murder Case : गांव में दबंगों ने लाठी और सरियों से एक व्यक्ति पर किया हमला, मौत...3 गिरफ्तार - Rajasthan Hindi News

जोधपुर जिले के बोरूंदा में रविवार सुबह करीब 10 से 12 लोगों ने एक व्यक्ति को मारपीट कर (Youth Murder in Jodhpur) घायल कर दिया. पीड़ित को जोधपुर को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Jodhpur Murder Case
गांव के दबंगों ने कर दी व्यक्ति की हत्या
author img

By

Published : Jul 31, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Aug 2, 2022, 7:33 AM IST

जोधपुर. जिले के बोरूंदा में रविवार सुबह 10 से 12 लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और सरियों से (Man Brutally Beaten in Jodhpur) जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को आरोपी उसे भाकरों की ढाणी रोड पर फेंककर चले गए. घायल अवस्था में पीड़ित को बोरूंदा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल भेज दिया. एमडीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने अपना खौफ फैलाने के लिए पीड़ित श्यामलाल की हत्या की है.

बोरूंदा थाने के एएसआई हरलाल ने बताया कि बिटन निवासी श्यामलाल जाट का आज बोरूंदा में झगड़ा हुआ था. आरोपी भी बिटन के रहने वाले हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक श्यामलाल के चाचा प्रकाश जाट ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले भूराराम उसके भाई शिवकरण व प्रकाश सहित दस बारह जने तीन गाडियों में भरकर आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भतीजे श्यामलाल को उठाकर ले गए.

किसने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : इतनी छोटी सी बात पर बदमाशों ने वन कर्मचारी को पीटा, जानिए पूरा मामला...

सभी ने मिलकर उस पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया. हमले में घायल (Jodhpur Murder Case) श्यामलाल को आरोपी भाकरों की ढाणी रोड पर फेंककर चले गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भूराराम व उसके भाई गांव में दबंगई करते हैं. इसी के चलते उसके भतीजे की हत्या की गई है. जबकि उसकी कोई बड़ी रंजिश नहीं है. परिजनों ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

तीन आरोपी गिरफ्तार- वहीं, पुलिस ने हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कस्बा बोरून्दा में रविवार को श्यामलाल गोदारा निवासी बीटन का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करने के मामले में अभियुक्त भूराराम पुत्र करमाराम निवासी बीटन, श्यामलाल पुत्र हापूराम निवासी भुरियासनी, भुराराम पुत्र घेवरराम निवासी भुरियासनी नागौर को अजमेर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

जोधपुर. जिले के बोरूंदा में रविवार सुबह 10 से 12 लोगों ने एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों और सरियों से (Man Brutally Beaten in Jodhpur) जानलेवा हमला कर दिया. हमले में घायल व्यक्ति को आरोपी उसे भाकरों की ढाणी रोड पर फेंककर चले गए. घायल अवस्था में पीड़ित को बोरूंदा अस्पताल लाया गया, जहां से उसे एमडीएम अस्पताल भेज दिया. एमडीएम अस्पताल में उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि गांव के दबंगों ने अपना खौफ फैलाने के लिए पीड़ित श्यामलाल की हत्या की है.

बोरूंदा थाने के एएसआई हरलाल ने बताया कि बिटन निवासी श्यामलाल जाट का आज बोरूंदा में झगड़ा हुआ था. आरोपी भी बिटन के रहने वाले हैं. परिजनों की रिपोर्ट पर कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मृतक श्यामलाल के चाचा प्रकाश जाट ने आरोप लगाया कि गांव के ही रहने वाले भूराराम उसके भाई शिवकरण व प्रकाश सहित दस बारह जने तीन गाडियों में भरकर आए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि उसके भतीजे श्यामलाल को उठाकर ले गए.

किसने क्या कहा, सुनिए...

पढ़ें : इतनी छोटी सी बात पर बदमाशों ने वन कर्मचारी को पीटा, जानिए पूरा मामला...

सभी ने मिलकर उस पर लाठियों और सरियों से हमला कर दिया. हमले में घायल (Jodhpur Murder Case) श्यामलाल को आरोपी भाकरों की ढाणी रोड पर फेंककर चले गए. उन्होंने आरोप लगाया कि भूराराम व उसके भाई गांव में दबंगई करते हैं. इसी के चलते उसके भतीजे की हत्या की गई है. जबकि उसकी कोई बड़ी रंजिश नहीं है. परिजनों ने पुलिस को नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दी है.

तीन आरोपी गिरफ्तार- वहीं, पुलिस ने हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए इस मामले में तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि कस्बा बोरून्दा में रविवार को श्यामलाल गोदारा निवासी बीटन का अपहरण कर मारपीट कर हत्या करने के मामले में अभियुक्त भूराराम पुत्र करमाराम निवासी बीटन, श्यामलाल पुत्र हापूराम निवासी भुरियासनी, भुराराम पुत्र घेवरराम निवासी भुरियासनी नागौर को अजमेर जिले से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

Last Updated : Aug 2, 2022, 7:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.