जोधपुर. भंवरी देवी प्रकरण में आरोपी पूर्व विधायक मलखान सिंह विश्नोई की अंतरिम जमानत के लिए राजस्थान हाईकोर्ट के निर्देश पर शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल जांच की गई. अब मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट शनिवार को हाईकोर्ट में पेश की जाएगी.
इस रिपोर्ट के आधार पर ही मलखान सिंह विश्नोई को सर्जरी के लिए 12 सप्ताह की मांगी गई जमानत की याचिका पर निर्णय होगा. वर्तमान में मलखान सिंह विश्नोई को अजमेर जेल में रखा गया है. मेडिकल के लिए उन्हें जोधपुर लाया गया. मलखान सिंह विश्नोई ने बीते 8 सालों में कई बार हाईकोर्ट में जमानत की याचिका ने लगाई. लेकिन, हर बार उनकी याचिका खारिज कर दी गई. यहीं कारण है कि मलखान सिंह विश्नोई इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद एक बार भी जमानत पर बाहर नहीं आ पाए हैं.
बीते दिनों मलखान सिंह विश्नोई के द्वारा एक सर्जरी के लिए हाईकोर्ट में 12 सप्ताह की जमानत मांगने की याचिका लगाई गई थी. जिस पर हाईकोर्ट ने एसएन मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों द्वारा मलखान सिंह विश्नोई की स्वास्थ्य जांच कर सर्जरी की आवश्यकता है या नहीं इसकी रिपोर्ट मांगी थी. जिसके चलते शुक्रवार को बिश्नोई की मेडिकल जांच की गई.
मेडिकल बोर्ड में हृदय रोग विशेषज्ञ संजीव सांगवी यूरोलॉजी के डॉक्टर प्रदीप शर्मा मेडिसिन के डॉक्टर अरविंद जैन व गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर शब्बीर को शामिल किया गया है. सभी डॉक्टर ने शुक्रवार को मलखान सिंह विश्नोई की स्वास्थ्य जांच कर अपनी रिपोर्ट अधीक्षक कार्यालय को सौंप दी है.