जोधपुर. शहर में अवैध जुआ खलने को लेकर निरंतर रूप से शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस कमिश्नर जोस मोहन के निर्देशानुसार अवैध जुआ घर के खिलाफ पुलिस ने छापेमारी की.
जहां पुलिस ने पर्ची के आधार पर जुआ घर चलाने वाले 46 लोगों को गिरफ्तार किया. वहीं पुलिस ने मौके से 36 मोबाइल भी जब्त किए हैं. साथ ही दांव पर लगाई गई लगभग 80 हजार रुपए भी जब्त किए गए.
एसीपी प्रतापनगर नीरज शर्मा ने बताया कि सूरसागर थाना इलाके के कालूराम जी की बावड़ी क्षेत्र में पिछले कई दिनों से दुकान के अंदर ताश के पत्तों सहित भर्तियों पर जुआ चलने की सूचना मिल रही थी. जिस पर बुधवार को पुलिस थाना देव नगर पुलिस थाना सरदारपुरा की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने दबिश देकर 46 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.
पढे़ंः राजनीति में उलझे विधायक भूले अपनी जिम्मेदारी...चुनिंदा प्रतिनिधियों ने लगाए सदन में सवाल
साथ ही पुलिस ने मौके से मोबाइल फोन, ताश के पत्ते सहित अन्य सामग्री भी जब्त की है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए जुआ घर संचालक सहित अन्य लोगों से पूछताछ करने में जुटी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान कई लोग सोशल डिस्टेंसिंग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए भी दिखाई दिए. जिसके आधार पर पुलिस ने राजस्थान महामारी अध्यादेश 2020 के तहत भी कार्रवाई की.