जोधपुर. जिले के आगोलाई-बालेसर हाइवे पर शुक्रवार को जैसलमेर आ रही तेज रफ्तार बस का टायर फटने से बस और कैम्पर गाड़ी में टक्कर हो गई. इस घटना में दर्जन भर लोगों के मरने की खबर है. वहीं कई लोग इस एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं.
एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंची. जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. घटना स्थल पर कई लोगों की बॉडी क्षत-विक्षत स्थिति में सड़क पर बिखरी मिली.
पढ़ें. RCA चुनाव को लेकर सीपी जोशी ने जारी की नई तारीख, डूडी गुट ने बताया अवैधानिक
यह हादसा जोधपुर से करीब 40 किलोमीटर दूर आगोलाई मोड़ के ढाणियों के गांव की सरहद में हादसा हुआ. हादसा इतना भयानक हुआ कि दूर तक आवाज पहुंची. लोगों ने बताया कि हादसा इतना बड़ा था कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए. मौके पर ग्रामीणों और पुलिस ने मृतकों के शव को बालेसर के राजकीय अस्पताल में रखवाया. वहीं, घायलों को जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भेजा जा रहा है. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल और मथुरा दास माथुर अस्पताल को अलर्ट पर रखा है. साथ ही हादसे में घायल हुए लोगों का जल्द से जल्द प्राथमिक उपचार करने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल मौके पर सभी डॉक्टर तैनात हैं. साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच चुके हैं.