जोधपुर. ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल के अनुसार 6 सितंबर को प्रार्थी ने रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 4 व 5 सितंबर की मध्यरात्री को मेरी पुत्री के साथ मुख्य आरोपी के साथ दो अन्य लड़के जिसे मैं नहीं जानता हूं, जिन्होनें मेरी पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद पीड़िता ने खेत में रखा कीटनाशक का सेवन कर लिया.
उसे इलाज हेतु जोधपुर एमडीएम हॉस्पिटल जोधपुर लेकर गए, लेकिन उसकी मौत हो गई. मामले की जांच दिनेश कुमार मीणा वृताधिकारी औसियां ने शुरू कर घटना से जुड़े तथ्य एकत्र किए. मतोड़ा थानाधिकारी नेमाराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई. टीम द्वारा आरोपियों की तलाश आसपास में की गई और सीसीटीवी कैमरा के फुटेज देखे गए.
पढ़ें : चूरूः पुलिस गिरफ्त में आए तीन बदमाश, हिस्ट्रीशीटर के साथ मिल दिया था वारदात को अंजाम
वहीं, अन्य तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर स्थानीय स्तर पर सूचना एकत्रित की गई. इन सभी सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी संसाधन व आसूचना के आधार पर टीम ने मुलजिमानों के छुपने के स्थानों का पता लगाकर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड प्राप्त किया गया है. उससे अन्य दो आरोपियों को लेकर पूछताछ जारी है.