जोधपुर. लवली कंडारा एंकाउटर के पांच दिन बाद सरकार के निर्देश पर रातानाडा थानाधिकारी लीलाराम व तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के फैसले के विरोध में पुलिसकर्मी जगह-जगह पर मैस का बहिष्कार कर अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट की मैस के भी आज ताले नहीं खुले. भोजन नहीं बना.
इसी तरह से लीलाराम के समर्थन में गंगानगर जिले के रावला पुलिस थाने के पुलिसकर्मियों ने भी मैस का बहिष्कार किया. जोधपुर के ग्रामीण पुलिस लाइन व कई थानो में भी मैस का बहिष्कार किया जा रहा है. दूसरी ओर सोशल मीडिया पर लीलाराम व पुलिसकर्मियों की बहाली को लेकर रविवार शाम से शुरू हुई मुहिम भी लगातार चल रही है. गौरतलब है कि बुधवार शाम को बनाड रोड पर हुई मुठभेड़ में बदमाश लवली कंडारा को चार गोलियां लगी थीं. जिससे उसकी मौत हो गई. गोली लगने से पहले लवली ने भी पुलिस पर फायर किए थे.
इस एंकाउटर को जानबूझ कर किए जाने का आरोप लगाते हुए वाल्मिकी समाज के लोग एमडीएम अस्पताल मोर्चरी के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे. लगातार गतिरोध बना रहा. शनिवार को रालोपा से नागौर सांसद हनुमान बेनिवाल ने धरने पर पहुंच कर निलंबन नहीं करने तक धरना जारी रखने की घोषणा कर दी. जिसके बाद पुलिस भी दबाव में आ गई. अंतत रविवार शाम को एडीजी रविप्रकाश मेहरडा ने कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी में लीलाराम सहित चार पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की घोषणा की. इसके तुरंत बाद पुलिस में इस निर्णय का विरोध शुरू हो गया.