ETV Bharat / city

बालेसर में पंचायत समितियों के आरक्षण की निकाली गई लॉटरी

गुरूवार को जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बालेसर, सेखाला और चामू पंचायत समितियों की पंचायती राज चुनावों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा के निर्देशन में निकाली गई.

बालेसर पंचायत समिति लॉटरी, Balesar panchayat committees Lottery
बालेसर पंचायत समिति लॉटरी
author img

By

Published : Dec 19, 2019, 9:55 PM IST

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बालेसर, सेखाला और चामू पंचायत समितियों की पंचायती राज चुनावों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा के निर्देशन में निकाली गई.

बालेसर में पंचायत समितियों के आरक्षण की निकाली गई लॉटरी

सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई लॉटरी में सबसे पहले पंचायत समिति सेखाला के 21 ग्राम पंचायतो और उसके वार्डो की लॉटरी निकाली गई. उसके बाद साढ़े बारह बजे चामू पंचायत समिति के 21 पंचायत समितियों और वार्डों की और सबसे अंत में बालेसर पंचायत समिति के 38 ग्राम पंचायतो और उसके वार्डों की लॉटरी निकाली गई.

पढ़ें: मोदी और शाह पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'मोदी है तो मंदी है'

लॉटरी निकालकर किया पंचायत समिति के आरक्षण का निर्धारण

सादुलपुर पंचायत चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को लॉटरी निकालकर आरक्षण का निर्धारण और श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई. एसडीएम इंद्राजसिंह ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण और श्रेणीवार निर्धारण की कार्रवाई उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई है.

प्रधान पति डा. प्रेमवीर गोदारा ने सदन में लॉटरी गलत निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर रोश जताया. जिसके कारण एक बार माहौल गर्मा गया और अधिकारियों ने पंचायत समिति सभागार में पुलिस बुलाई. गोदारा ने कहा कि लॉटरी गलत निकाली गई है और एससी के वोटरों को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गुलपुरा ग्राम पंचायत रिजर्व सीट होनी चाहिए थी. लेकिन जनसंख्या अनुपात की गणना सही नहीं होने के कारण सामान्य सीट निकाल दी गई है. जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की जाएगी.

लॉटरी निकालकर किया पंचायत समिति के आरक्षण का निर्धारण

पढ़ें: विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...

साथ ही गोदारा ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने नियमों की जानकारी पहले नहीं दी. जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का काम किया है. जिसका विरोध किया जाएगा. बाद में शांतिपूर्ण तरीके से लॉटरी का आरक्षण किया गया है. निकाली गई लॉटरी अनुसार 16 ग्राम पंचायतें एससी की, जिनमें आठ महिला एससी, एसटी एक. ओबीसी 14, जिनमें महिला सात. सामान्य 34, जिनमें 17 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

एसडीम इंद्राज सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 65 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें 16 अनुसूचित जाति, 14 ओबीसी, एक एसटी की आरक्षित की गई हैं.

बालेसर (जोधपुर). जोधपुर के शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बालेसर, सेखाला और चामू पंचायत समितियों की पंचायती राज चुनावों की आरक्षण लॉटरी निकाली गई. यह लॉटरी उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा के निर्देशन में निकाली गई.

बालेसर में पंचायत समितियों के आरक्षण की निकाली गई लॉटरी

सुबह साढ़े दस बजे शुरू हुई लॉटरी में सबसे पहले पंचायत समिति सेखाला के 21 ग्राम पंचायतो और उसके वार्डो की लॉटरी निकाली गई. उसके बाद साढ़े बारह बजे चामू पंचायत समिति के 21 पंचायत समितियों और वार्डों की और सबसे अंत में बालेसर पंचायत समिति के 38 ग्राम पंचायतो और उसके वार्डों की लॉटरी निकाली गई.

पढ़ें: मोदी और शाह पर जमकर बरसे सीएम अशोक गहलोत, कहा- 'मोदी है तो मंदी है'

लॉटरी निकालकर किया पंचायत समिति के आरक्षण का निर्धारण

सादुलपुर पंचायत चुनावों को लेकर सरपंच पद के लिए पंचायत समिति सभागार में गुरुवार को लॉटरी निकालकर आरक्षण का निर्धारण और श्रेणीवार आवंटन की कार्रवाई की गई. एसडीएम इंद्राजसिंह ने बताया कि पंचायतीराज चुनाव 2020 के लिए सरपंच पद के आरक्षण और श्रेणीवार निर्धारण की कार्रवाई उपस्थित जनप्रतिनिधियों के समक्ष की गई है.

प्रधान पति डा. प्रेमवीर गोदारा ने सदन में लॉटरी गलत निकालने का आरोप लगाते हुए जमकर रोश जताया. जिसके कारण एक बार माहौल गर्मा गया और अधिकारियों ने पंचायत समिति सभागार में पुलिस बुलाई. गोदारा ने कहा कि लॉटरी गलत निकाली गई है और एससी के वोटरों को न्याय नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि गुलपुरा ग्राम पंचायत रिजर्व सीट होनी चाहिए थी. लेकिन जनसंख्या अनुपात की गणना सही नहीं होने के कारण सामान्य सीट निकाल दी गई है. जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को की जाएगी.

लॉटरी निकालकर किया पंचायत समिति के आरक्षण का निर्धारण

पढ़ें: विकास कार्य में CM गहलोत से भी आगे निकले ये विधायक...

साथ ही गोदारा ने आरोप लगाया कि एसडीएम ने नियमों की जानकारी पहले नहीं दी. जनप्रतिनिधियों को गुमराह करने का काम किया है. जिसका विरोध किया जाएगा. बाद में शांतिपूर्ण तरीके से लॉटरी का आरक्षण किया गया है. निकाली गई लॉटरी अनुसार 16 ग्राम पंचायतें एससी की, जिनमें आठ महिला एससी, एसटी एक. ओबीसी 14, जिनमें महिला सात. सामान्य 34, जिनमें 17 महिलाओं के लिए आरक्षित की गई हैं.

एसडीम इंद्राज सिंह ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर 65 ग्राम पंचायतों की लॉटरी निकाली गई है. जिसमें 16 अनुसूचित जाति, 14 ओबीसी, एक एसटी की आरक्षित की गई हैं.

Intro:बालेसर (जोधपुर)_जोधपुर जिले के शेरगढ विधानसभा क्षेत्र के बालेसर,सेखाला एंव चामू पंचायत समितियों की पंचायती राज चुनावों की आरक्षण लाटरी उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा के निर्देशन में निकाली गयी । लाटरी खुलते देख किसी के चेहरे खुशी से खिल गये तो वही कुछ लोगो के चेहरे उदास हो गये।Body:बालेसर कस्बे के पंचायत समिति सभागार में बालेसर,सेखाला एंव चामू पंचायत समिति के सरपंचो एंव वार्ड पंचो की लाटरी बालेसर उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा की अध्यक्षता में निकाली गयी । सुबह साढे दस बजे शुरू हुई लोटरी में सबसे पहले पंचायत समिति सेखाला के 21 ग्राम पंचायतो एवं उसके वार्डो की ,उसके बाद साढे बारह बजे चामू पंचायत समिति के 21 पंचायत समितियों एवं वार्डो की एंव सबसे अंत में बालेसर पंचायत समिति के 38 ग्राम पंचायतो एंव उसके वार्डो की लाटरी निकाली गयी । इस मौके लाटरी में जैसे जैसे ग्राम पचंायतो के नामों की एंव उनमे आवंटित सीट की घोषणा हुई तो कई दावेदारों के चेहरे खुशी से खिल गये तो कई लोगो के अपने वर्ग की सीट आरक्षित नही होने से उनके चेहरे उतर गये। सुबह से लेकर शाम तक चली लाटरी में दिन भर जनप्रतिनिधियाें का हुजुम उमङा रहा। इस मौके उपखंड अधिकारी महावीरसिंह जोधा,बालेसर पुलिस उपअधीक्षक राजुराम चौधरी, बालेसर तहसीलदार आईदान पंवार, सेखाला तहसीलदार मनोहरसिंह,बालेसर विकास अधिकारी सी.एच. कामठे,सेखाला विकास अधिकारी बाबूसिंह राजपुरोहित,बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा सरपंच संघ के अध्यक्ष प्रयागसिंह भाटी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दुर्जनसिंह राठौङ,पूर्व जिला परिषद सदस्य जबरसिंह राईसर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवंरसिंह इंदा,जिला परिषद सदस्य विक्रमसिंह इंदा, पंचायत समिति सदस्य सवाईसिंह इंदा, सुमेरसिंह कनोडिया पुरोहितान,पूर्व पंचायत समिति सदस्य पेहंपसिंह इंदा, पूर्व सरपंच कालूसिंह इंदा, रेवंतराम सांखला,जगमालसिंह केतु, सरपंच कवंर सिंह केतु,नाथुसिंह केतु हामा,भवंरदान चारण बिराई, रामचन्द्रसिंह बासनी मनणा,प्रकाश चौपङा, सहित कई गणमान्य लोगो की मौजूदगी में लाटरी खोली गयी ।Conclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.