ETV Bharat / city

नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था दूल्हा, पीछे से लुटेरी दुल्हन गहने लेकर प्रेमी संग भागी - Looteri dulhan eloped with young man

जोधपुर (Jodhpur) के बनाड़ थाना क्षेत्र में एक परिवार नई दुकान के मुहुर्त में व्यस्त था. लेकिन खुशी के माहौल में सभी इस बात से अनजान थे कि घर की तिजोरियों में संजोकर रखे सारे गहने उन्ही की पुत्रवधु (Looteri Dulhan) लेकर फरार हो गई है. मुहुर्त के बाद जब सभी घर लौटे तो दृश्य देखकर कर भौंचक्के रह गए.

looteri dulhan in jodhpur
looteri dulhan in jodhpur
author img

By

Published : Jul 6, 2021, 12:34 PM IST

जोधपुर. शहर बनाड़ थाना क्षेत्र में एक बहु द्वारा अपने ससुराल में लाखों के आभूषण और नगदी लेकर कुछ युवकों के साथ चंपत होने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के नांदड़ी निवासी व्यक्ति नेमीचंद सुथार ने नागौर जिले के कुरडाया निवासी महेंद्र भादू व अन्य पर आरोप लगाया कि यह मेरी पुत्र वधु प्रियंका का भाग कर ले गए. प्रियंका भी इनके साथ मिलकर ब्लैकमेल कर सकती है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जुलाई को नेमीचंद अपने छोटे भाई की दुकान के शुभारंभ के कार्यक्रम में परिवार सहित व्यस्त था. इस दौरान प्रियंका महेंद्र भादू व अन्य के साथ मिलकर घर से करीब 37 तोला सोना, 90 तोला चांदी व 2 लाख 10 हजार नगद ले कर चली गई. थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें: तांत्रिकों का झांसा : धन दोगुना करने के जाल में फंसता चला गया युवक, गंवा बैठा अपनी गाढ़ी कमाई

बताया जा रहा है कि नेमीचंद के पुत्र का विवाह करीब 1 साल पहले प्रियंका के साथ हुआ था. प्रियंका के महेंद्र से पहले के सम्बन्ध थे. वह उसके साथ रहना चाहती है. इसको लेकर वह कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर चुकी थी और ससुराल पक्ष के आभूषण अपने अधीन कर लिए थे. इसके चलते विवाद भी बढ़ गया था. इस बीच 3 जुलाई को वह महेंद्र के साथ चली गई. जिसकी रिपोर्ट उसके ससुर ने दर्ज करवाई.

जोधपुर. शहर बनाड़ थाना क्षेत्र में एक बहु द्वारा अपने ससुराल में लाखों के आभूषण और नगदी लेकर कुछ युवकों के साथ चंपत होने का मामला सामने आया है. थाना क्षेत्र के नांदड़ी निवासी व्यक्ति नेमीचंद सुथार ने नागौर जिले के कुरडाया निवासी महेंद्र भादू व अन्य पर आरोप लगाया कि यह मेरी पुत्र वधु प्रियंका का भाग कर ले गए. प्रियंका भी इनके साथ मिलकर ब्लैकमेल कर सकती है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 3 जुलाई को नेमीचंद अपने छोटे भाई की दुकान के शुभारंभ के कार्यक्रम में परिवार सहित व्यस्त था. इस दौरान प्रियंका महेंद्र भादू व अन्य के साथ मिलकर घर से करीब 37 तोला सोना, 90 तोला चांदी व 2 लाख 10 हजार नगद ले कर चली गई. थानाधिकारी सीताराम खोजा ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.

पढ़ें: तांत्रिकों का झांसा : धन दोगुना करने के जाल में फंसता चला गया युवक, गंवा बैठा अपनी गाढ़ी कमाई

बताया जा रहा है कि नेमीचंद के पुत्र का विवाह करीब 1 साल पहले प्रियंका के साथ हुआ था. प्रियंका के महेंद्र से पहले के सम्बन्ध थे. वह उसके साथ रहना चाहती है. इसको लेकर वह कानूनी कार्रवाई भी शुरू कर चुकी थी और ससुराल पक्ष के आभूषण अपने अधीन कर लिए थे. इसके चलते विवाद भी बढ़ गया था. इस बीच 3 जुलाई को वह महेंद्र के साथ चली गई. जिसकी रिपोर्ट उसके ससुर ने दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.