जोधपुर. पाकिस्तान के सिंध इलाके से उठा टिड्डी दल अभी मारवाड़ में ही मंडरा रहा है. इस टिड्डी दल की एक टुकड़ी गुरुवार शाम जोधपुर शहर में पहुंची तो अचानक इलाके में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते टिड्डियों का झुंड शहर पर छा गया और इमारतों पर मंडराने लगा, इससे लोग घबराने लगे. लोगों ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम, वन विभाग और टिड्डी नियंत्रण विभाग को इसकी सूचना दी.
शहर के मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने टिड्डियों को देख नगाड़ा बजाकर और टिन बजा कर उन्हें भगाने का प्रयास किया. टिड्डी दल शहर पर मंडरा रहा था कि इसी बीच तेज हवाएं शुरू हो गई और टिड्डियां हवा के साथ आगे जाने लगी. कुछ देर बाद ही तेज हवा के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई.
पढ़ें- यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित 4 पदाधिकारियों पर रुपए हड़पने का मामला दर्ज
विशेषज्ञों का मानना है कि तेज हवा से टिड्डी दल जोधपुर से आगे चला गया है. दूसरी ओर मंदिर के श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने टिड्डी दल से बचाने के लिए प्रार्थना की थी, जिसके कारण ही तेज हवा चलने लगी और टिड्डियां शहर से आगे निकल गई.
टिड्डी नियंत्रण के लिए भारत पूरी तरह मुस्तैद
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल की 1 साल की उपलब्धियां गिनाने के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से रूबरू हुए कैलाश चौधरी ने कहा कि भारत टिड्डी नियंत्रण से जुड़े कामों के लिए पूरी तरह मुस्तैद है, लेकिन जिस तरह पाकिस्तान से टिड्डियों का आगमन हो रहा है उससे कोई मदद नहीं मिलती. चौधरी ने बताया कि प्रत्येक सोमवार अफगानिस्तान, ईरान और पाकिस्तान सहित कुछ देशों की अधिकारियों की बैठक भी होती हैं, लेकिन उसमें भी पाकिस्तान टिड्डियों से जुड़ी प्रॉपर जानकारियां नहीं देता.