ETV Bharat / city

जोधपुरः नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी, कांग्रेस ने अब तक नहीं जारी की सूची - राजस्थान की कांग्रेस पार्टी

नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को अंतिम तिथि होने से बड़ी संख्या में पूरे दिन नामांकन भरे जाएंगे. भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की सूची शनिवार देर रात को जारी की थी. सोमवार दोपहर 3:30 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे.

जोधपुर नगर निगम चुनाव, Jodhpur Municipal Corporation Election
नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 1:16 PM IST

जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को अंतिम तिथि होने से बड़ी संख्या में पूरे दिन नामांकन भरे जाएंगे. सोमवार सुबह सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने घरों से नामांकन के लिए निकले.

नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का कहना है कि कांग्रेस ने सूची जारी नहीं कि है जिससे वह पहले ही लड़ाई हार चुकी है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने जन विरोधी काम किए जिससे उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की सूची शनिवार देर रात को जारी की थी. इसके बाद कुछ बदलाव भी हुए, लेकिन इसके बाद असंतोष के स्वर भी उठने लगे जिन्हें पार्टी के बड़े नेता लगातार निपटाने में लगे हुए है, लेकिन कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई.

पढ़ेंः अलवर: खेत में बंदूक लहरा रहा युवक, देखें वायरल VIDEO

सुबह से ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का भीड़ लगी हुई है. कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है. सोमवार दोपहर 3:30 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार की बड़ी संख्या में आज नामांकन दाखिल करेंगे.

जोधपुर. नगर निगम चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन का सिलसिला शुरू हो गया. सोमवार को अंतिम तिथि होने से बड़ी संख्या में पूरे दिन नामांकन भरे जाएंगे. सोमवार सुबह सबसे ज्यादा भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपने घरों से नामांकन के लिए निकले.

नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का कहना है कि कांग्रेस ने सूची जारी नहीं कि है जिससे वह पहले ही लड़ाई हार चुकी है. उनका कहना है कि कांग्रेस ने जन विरोधी काम किए जिससे उनका सूपड़ा साफ हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी ने 160 प्रत्याशियों की सूची शनिवार देर रात को जारी की थी. इसके बाद कुछ बदलाव भी हुए, लेकिन इसके बाद असंतोष के स्वर भी उठने लगे जिन्हें पार्टी के बड़े नेता लगातार निपटाने में लगे हुए है, लेकिन कांग्रेस की सूची जारी नहीं हुई.

पढ़ेंः अलवर: खेत में बंदूक लहरा रहा युवक, देखें वायरल VIDEO

सुबह से ही कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ताओं का भीड़ लगी हुई है. कांग्रेस ने अपने अधिकृत प्रत्याशियों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति दे दी है. सोमवार दोपहर 3:30 बजे तक नामांकन लिए जाएंगे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बहुजन समाज पार्टी के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार की बड़ी संख्या में आज नामांकन दाखिल करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.