जोधपुर. जोधपुर स्थित भारतीय थल सेना की कोणार्क कोर की कमान लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर को सौंपी गई (Lt Gen Rakesh Kapoor took charge of Konark Corps) है. आज लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मन्हास ने उन्हें कोणार्क कोर की बागडोर सौंपी. लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, विशिष्ट सेवा मेडल ने अपने पैंतीस साल के कार्यकाल के दौरान भारत और विदेश में काम किया है.
ले. जनरल कपूर ने ऑफिसर ने डेजर्ट सेक्टर में एक आर्मर्ड ब्रिगेड और एक डिवीजन की कमान संभाली है. वे भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून और आर्मी वार कॉलेज, महू में प्रशिक्षक रहे हैं. विदेश में मिशन के दौरान उन्होंने बोत्सवाना रक्षा बलों के सलाहकार के रूप में कार्य किया है. ले. जनरल कपूर यूएस आर्मी वॉर कॉलेज से ग्रेजुएट हैं. इससे पहले वे नई दिल्ली में रक्षा मंत्रालय (सेना) के एकीकृत मुख्यालय में क्षमता विकास के महानिदेशक के पद पर थे.
पढ़ें: Army Day 2021: जोधपुर में विजय रण मैराथन का किया गया आयोजन
कोणार्क कोर की कमान संभालने पर उन्होंने सभी रैंकों को आधुनिक समय के युद्ध क्षेत्र में जीत सुनिश्चित करने के लिए तैयार करने को अपनी प्राथमिकता बताया. पदभार ग्रहण करने के बाद शहीद स्मारक पर जाकर पुष्प चक्र अर्पित किया.