जोधपुर. शहर में शनिवार को लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती 2018 की परीक्षा आयोजित की गई. प्रदेश के साथ जोधपुर में भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर लाइब्रेरियन थर्ड ग्रेड भर्ती 2018 की परीक्षा आयोजित की गई. इस दौरान जोधपुर सहित अन्य जिलों में फर्जी अभ्यार्थियों की सूचना पर एसओजी जोधपुर ने जयपुर मुख्यालय द्वारा दिए गए निर्देश पर जिले के अलग-अलग परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन किए.
जहां पर पुलिस ने एसओजी टीम की मदद से नागोरी गेट थाना इलाके में निजी स्कूल में एक फर्जी अभ्यर्थियों को परीक्षा देते हुए पकड़ा. एसओजी की टीम द्वारा पकड़ा गया फर्जी अभ्यर्थी बाड़मेर निवासी है, जो कि जालोर निवासी किसी अन्य युवक की जगह बैठकर परीक्षा दे रहा था. फिलहाल एसओजी की टीम ने फर्जी अभ्यर्थी को नागोरी गेट थाना पुलिस के सुपुर्द किया है.
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड इलाके में 11 सेक्टर के वरुण पब्लिक परीक्षा केंद्र पर एक अभ्यर्थी ब्लूटूथ से नकल करते हुए पाया गया. इस पर परीक्षा केंद्र प्रभारी ने इसकी सूचना चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस को दी. सूचना के बाद जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार चंचल वर्मा और सीएचबी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने ब्लूटूथ से नकल कर रहे अभ्यर्थी राम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है.
अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि इस परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करवाने के पीछे किसी नकल गिरोह का हाथ हो सकता है. इस संबंध में पुलिस नकल करते पकड़े गए अभ्यर्थी से पूछताछ करने में जुटी हुई है. वहीं ऐसे नकल गिरोह के सक्रिय होने की सूचना के बाद एसओजी की टीम ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जाकर सर्च अभियान चलाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.