जोधपुर. 16 सितंबर से कोलकाता से शुरू हुई लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 के अगले तीन मैच जोधपुर में होने जा रहे हैं. इसको लेकर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम आयोजकों को किराए पर दिया है. इस प्रतियोगिता के लिए टीमों का पहुंचना भी शुरू हो गया है. बुधवार को दो अलग-अलग चार्टर प्लेन से खिलाड़ी जोधपुर पहुंचे. इस बीच राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत और उनकी टीम ने भी स्टेडियम का जायजा लिया.
वैभव गहलोत ने बताया कि हमने यह स्टेडियम आयोजकों को दिया है. हम बुधवार को अपना (RCA President Inspected Jodhpur Stadium) ग्राउंड देखने आए थे. हमारे आरसीए के टेक्निकल लोग टूर्नामेंट के दौरान यहीं रहेंगे. सारी व्यवस्थाएं कर दी गईं हैं. आने वाले समय में जोधपुर में रणजी ट्रॉफी के मैच आयोजित करवाने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद बीसीसीआई की टीम द्वारा स्टेडियम का अंतिम निरीक्षण भी होगा और उसके पश्चात आगे के मैचों को लेकर राह बनेगी.
तीन मैच जोधपुर में, इनमें एक क्वालीफाई : लीजेंड्स लीग के तीन मैच जोधपुर में (Legends Cricket League in Jodhpur) खेले जाएंगे. इनमें एक क्वालिफाई मैच होगा, जहां से टीम को फाइनल के लिए एंट्री मिलेगी. लीजेंड्स लीग क्रिकेट के पदाधिकारी भी जोधपुर पहुंच गए हैं. 2 खिलाड़ियों की व्यवस्था में लगे हैं. आज शाम को मैदान पर प्रैक्टिस भी होगी.
पढ़ें : IND vs SA T20 Series: श्रेयस व अर्शदीप का खेलना तय, शाहबाज को भी मिल सकता है मौका
यह होंगे जोधपुर में मैच : लीग के मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे. सभी मैच (T20 Format Match in Barkatullah Khan Stadium) दूधिया रोशनी में होंगे. इनमें 30 सितंबर को गुजरात जॉयंट्स व भीलवाड़ा किंग्स के बीच पहला मैच होगा. 1 अक्टूबर को इंडियन कैपिटल्स और मनीपाल टाइगर्स के बीच दूसरा मैचा होगा. इन दो मैच में जो जितेगा, उनके बीच जोधपुर में ही 2 अक्टूबर को क्वलाफाई मैच होगा. जिसके लिए 1 अक्टूबर को तीसरी टीम आएगी.
पढ़ें : रिनोवेटेड बरकतुल्लाह खान स्टेडियम का लोकार्पण, RCA खोलेगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी
भाग ले रहे है 10 देशों के खिलाड़ी : लीग में वीरेंद्र सहवाग, जैक कैलिस, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, ब्रेट ली, मोहम्मद कैफ, इरफान पठान, मुथैया मुरलीधरन, मोंटी पनेसर, रवि बोपारा, मिशेल जॉनसन, रॉस टेलर, लांस क्लूजनर, अजंता मेंडिस, डेनियल विटोरी, ग्रीम स्वान और श्री संत जैसे खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. हालांकि, इस बार (LLC Special Match 2022) टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ी शामिल नहीं किए गए हैं.