ETV Bharat / city

अयोध्या फैसला लोकतंत्र की आस्था की जीतः गजेंद्र सिंह शेखावत

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि इस फैसले को लोकतंत्र में आस्था की विजय के रूप में देखा जाना चाहिए. वहीं, राजस्थान क्षेत्र के RSS संचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह फैसला सत्य और न्याय को रेखांकित करने वाला है.

सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान, Honor of Supreme Court decision
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 11:16 PM IST

जोधपुर. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लंबे समय से इस विषय पर देश में विवाद बना हुआ था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लोकतंत्र में आस्था की विजय के रूप में देखा जाना चाहिए.

अयोध्या फैसला पर गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया

शेखावत ने कहा कि देश की पूरी जनता के प्रति वह आभारी हैं जिसने लोकतांत्रिक तरीके से इस फैसले को स्वीकार किया है, जिन्होंने लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका के प्रति सम्मान दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को किसी एक की हार या जीत के रूप में नहीं देखकर लोकतंत्र की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य और न्याय को रेखांकित करने वाला हैः डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल

जयपुर. अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है. कोर्ट के निर्णय को लेकर आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र के संचालक डॉक्टर रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि राम जन्म भूमि पर आया फैसला न्याय को रेखांकित करने वाला एवं तथ्य से परिपूर्ण निर्णय है.

अयोध्या फैसला पर डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 5 न्यायाधीश की संविधान पीठ ने जो निर्णय दिया है वह सभी भारतीय को उल्लासित करने वाला है. सालों से धैर्यपूर्वक फैसले का इंतजार कर रही देश की जनता का भी अभिनंदन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा सभी को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करना चाहिए.

जोधपुर. अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय आने के बाद से प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लंबे समय से इस विषय पर देश में विवाद बना हुआ था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले से समाप्त कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को लोकतंत्र में आस्था की विजय के रूप में देखा जाना चाहिए.

अयोध्या फैसला पर गजेंद्र सिंह शेखावत की प्रतिक्रिया

शेखावत ने कहा कि देश की पूरी जनता के प्रति वह आभारी हैं जिसने लोकतांत्रिक तरीके से इस फैसले को स्वीकार किया है, जिन्होंने लोकतंत्र के प्रमुख स्तंभ न्यायपालिका के प्रति सम्मान दिखाया है. उन्होंने कहा कि इस फैसले को किसी एक की हार या जीत के रूप में नहीं देखकर लोकतंत्र की जीत के रूप में देखा जाना चाहिए.

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला सत्य और न्याय को रेखांकित करने वाला हैः डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल

जयपुर. अयोध्या मामले में देश की सर्वोच्च न्यायालय का फैसला आ गया है. कोर्ट के निर्णय को लेकर आरएसएस के राजस्थान क्षेत्र के संचालक डॉक्टर रमेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि राम जन्म भूमि पर आया फैसला न्याय को रेखांकित करने वाला एवं तथ्य से परिपूर्ण निर्णय है.

अयोध्या फैसला पर डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल की प्रतिक्रिया

उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के 5 न्यायाधीश की संविधान पीठ ने जो निर्णय दिया है वह सभी भारतीय को उल्लासित करने वाला है. सालों से धैर्यपूर्वक फैसले का इंतजार कर रही देश की जनता का भी अभिनंदन किया है. इस मौके पर उन्होंने कहा सभी को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को स्वीकार करना चाहिए.

Intro:जयपुर - कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे हैं जो कट्टरवादी हैं, और इस देश के ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं। उन्हें संविधान को स्वीकार करना चाहिए। और यदि ऐसा ना करते हुए वो अराजकता फैलाने का प्रयास करते हैं, तो कानून अनुरूप उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। ये कहना है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ रमेश चंद्र अग्रवाल का। डॉ अग्रवाल ने सुप्रीम कोर्ट की ओर से अयोध्या विवादित भूमि पर आए फैसले के बाद न्यायालय और न्यायाधीशों का अभिनंदन करने की बात कहते हुए, देश की जनता राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के पक्ष में होने की बात कही।


Body:यतो धर्म: ततो जय:, सर्वोच्च न्यायालय के ध्येय वाक्य को बोलते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के संघचालक डॉ. रमेश चंद्र अग्रवाल ने, सुप्रीम कोर्ट की ओर से राम जन्मभूमि पर आए फैसले को सत्य और न्याय को रेखांकित करने वाला, तथ्य से परिपूर्ण निर्णय बताया। उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के पांच न्यायधीश की संविधान पीठ ने जो निर्णय दिया है, वह सभी भारतीयों को उल्लासित करने वाला है। उन्होंने सालों से धैर्य पूर्वक फैसले का इंतजार कर रही देश की जनता का भी अभिनंदन किया। और विशेषकर न्यायालय और न्यायाधीशों का अभिनंदन करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने न्यायालय के निर्णय का हवाला देते हुए सरकार से जल्द से जल्द राम मंदिर बनाने की व्यवस्था करने की अपील की।

वहीं मुस्लिम नेता असदुद्दीन ओवैसी के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि देश की अधिकांश जनता, जिसमें मुस्लिम भी शामिल हैं वो राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के पक्ष में है। कुछ मुट्ठी भर लोग ऐसे हैं जो कट्टरवादी हैं, जो इस देश के ताने-बाने को तोड़ना चाहते हैं। उन्हें भी संविधान को स्वीकार करना चाहिए। और यदि वो ऐसा ना करते हुए अराजकता फैलाने का प्रयत्न करते हैं, तो कानून अनुरूप जो कार्रवाई होती है उनके खिलाफ होनी चाहिए।
बाइट - रमेश चंद्र अग्रवाल, संघचालक, राजस्थान क्षेत्र


Conclusion:इस दौरान उन्होंने असामाजिक तत्वों को ध्यान में रखते हुए शासन की ओर से धारा 144 लागू किए जाने को सही बताया। साथ ही राम मंदिर के लिए किए गए संघर्ष में बलिदान हुए लोगों को आज के दिन नमन करने का अवसर बताया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.