जोधपुर. केंद्रीय कारागार में हत्या अपहरण के मामले में बंद कुख्यात हिस्ट्रीशीटर लॉरेंस बिश्नोई को अब एनकाउंटर का डर सता रहा है. लॉरेंस को लग रहा है कि पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. इस कारण लॉरेंस बिश्नोई की ओर से अधिवक्ता गिरीश चौधरी ने शुक्रवार को जोधपुर के अपर जिला न्यायालय में एक याचिका प्रस्तुत की है. हालांकि, याचिका पर अभी न्यायालय ने कोई निर्देश जारी नहीं किए हैं.
याचिका के अनुसार लॉरेंस ने कोर्ट में गुहार लगाई है कि आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करके लेकर जाएगी. उसे अंदेशा है कि पंजाब पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. इस कारण जिस गाड़ी में उसे पुलिस लेकर जाए उस में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है. इसके अलावा उसे हथकड़ी में ही लेकर जाए, जिससे उसके एनकाउंटर की संभावना कम हो जाए.
पढ़ें- डूंगरपुर: चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, गिरफ्त में 3 बदमाश, 10 वारदातें कबूली
लॉरेंस बिश्नोई की ओर से अधिवक्ता गिरीश चौधरी ने पेश की गई याचिका में बताया है कि उसे इस बात का अंदेशा है कि उसके विरोधी गुट उसे जान से मरवा सकते हैं. इसके लिए पुलिस उसका एनकाउंटर कर सकती है. अपर जिला न्यायालय में इस प्रार्थना पत्र पर अगली सुनवाई पर निर्णय किया जाएगा.
गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों ने जोधपुर शहर में 3 साल पहले व्यवसायियों पर फायरिंग कर दहशत फैलाई थी. इसके अलावा शहर के सरदारपुरा के मुख्य बाजार में एक व्यवसाई की हत्या भी उसके गुर्गों ने की थी. इन सब आरोपों में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था.
वहीं, उसके खिलाफ चालान भी पेश हो चुका है और इन दिनों चार्ज सुनाने के आगे की प्रक्रिया चल रही है. यही कारण है कि पंजाब पुलिस उसे अब प्रोडक्शन वारंट पर ले जाना चाहती है जिससे कि उसके खिलाफ पंजाब और हरियाणा में दर्ज मामला में भी अनुसंधान कर सके.