जोधपुर. सर्किट हाउस में गुरुवार को जोधपुर के प्रभारी मंत्री ने जनसुनवाई की. इस दौरान कटारिया ने कार्यकर्ताओं को वैभव गहलोत की मौजूदगी का अहसास करवाया. कटारिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नजदीकी और खास हैं. इसके चलते उन्हें जोधपुर का प्रभारी मंत्री का दायित्व दिया गया है और अब यह माना जा रहा है कि कटारिया ने वैभव गहलोत की लांचिंग का जिम्मा संभाल लिया है.
बता दें गुरुवार को जोधपुर में उदयमंदिर ब्लॉक कांग्रेस की बैठक में तो कटारिया ने साफ तौर से कहा कि वैभव गहलोत भले ही चुनाव नहीं जीत पाए हैं लेकिन हमेशा आपके बीच रहेंगे, आपकी समस्याएं सुनेंगे, विकास में भागीदारी निभाएंगे. लोकसभा चुनाव में जो कमी रही है उसे कमी को पूरा करना है. उन्होंने कहा कि वैभव गहलोत निकाय चुनाव के दौरान आपके बीच रहेंगे ओर आते भी रहेंगे. यानी कटारियां ने सपष्ट तोर पर संकेत दिए कि निकाय चुनाव का जिम्मा वैभव गहलोत के पास ही रहेगा.
यह भी पढ़ें : एक्शन मोड में चूरू पुलिस, खाकी और खादी को भी नहीं बख्शा...
कटारिया ने कहा कि जोधपुर नगर निगम में कांग्रेस का महापौर बनाकर हमें कांग्रेस पार्टी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बात रखनी है. इस बैठक में वैभव गहलोत भी मौजूद थे. गुरुवार को ही एक अन्य कार्यक्रम में वैभव गहलोत ने लोगों को लोकसभा चुनाव के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि वे सभी के लिए काम आते रहेंगे. इससे पहले उन्होंने जनसुनवाई में लोगों की बाते गंभीरता से सुनी.
गौरतलब है कि वैभव गहलोत लोकसभा चुनाव से पहले कभी जोधपुर के कार्यकर्ताओं और आमजन के बीच इतना नहीं गए थे. चुनाव में हारने के बाद भी वे लगातार धन्यवाद सभा करने लोगों के बीच जा रहे हैं और अब आने वाले दिनों में निकाय चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी सक्रिय है.