जोधपुर. कोरोना संक्रमण नियंत्रण कार्य में लगे चिकित्सा कर्मियों के साथ गाली-गलौज और मारपीट के मामले अब जोधपुर शहर में भी सामने आने लगे हैं. गुरुवार को शहर के महामंदिर क्षेत्र की मदेरणा कॉलोनी में स्वास्थ्य विभाग के जोन समन्यवक के साथ मारपीट हुई है. इस घटना के बाद लैब टेक्नीशियन संघ में रोष व्याप्त हो गया और संघ के सदस्य महामंदिर थाने में एकत्र हो गए. वहीं पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
समन्वयक हेमाराम ने बताया कि दोपहर 2 बजे तक सर्वे का काम चल रहा था. इस दौरान कुछ लोगों को चिन्हित किया है, जिन के नमूने लिए जाने हैं. चिन्हित किए गए व्यक्तियों की दुबारा पहचान के लिए क्रॉस चेकिंग के लिए उसे रेंडम क्रॉस चेक किया जाता है. इसके लिए वह मदेरणा कॉलोनी में मुल्ला जी के घर गया था. वहां खड़े युवक ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. उसके साथ गाली-गलौज की, जब विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करने लगा.
यह भी पढ़ें- मॉडिफाइड लॉकडाउन के लिए राजस्थान ने जारी की गाइडलाइन
बड़ी मुश्किल से वे लोग वहां से निकल पाया. हेमाराम ने बताया कि उन्होंने स्थानीय को समझाया कि वे क्रॉस चेक के लिए आया है. यह आप के फायदे में हैं, लेकिन किसी ने उनकी बात नहीं सुनी. इसके बाद हेमाराम ने महामंदिर थाना में घटनाक्रम की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए शाम को पुलिस ने आसिफ खां पुत्र छोटू खां को गिरफ्तार कर लिया है.