ETV Bharat / city

कोटा: रोडवेज के पुराने बस डिपो पर बनेगी निजी बिल्डर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

नगर विकास न्यास ने ऑक्शन के जरिए पुराने रोडवेज डिपो की जमीन को ग्रुप हाउसिंग के लिए बेच दिया है. नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 6085.32 वर्ग मीटर हाउसिंग सोसायटी के लिए बेचान किया गया है. अब वहां पर ग्रुप प सोसायटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी.

Kota UIT News, कोटा न्यूज
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 5:30 PM IST

कोटा. नगर विकास न्यास के तरफ से कुन्हाड़ी स्थित रोडवेज वर्कशॉप की जमीन पर अब मल्टीस्टोरी हाउसिंग स्कीम की बिल्डिंग खड़ी होगी. नगर विकास न्यास ने ऑक्शन के जरिए पुराने रोडवेज डिपो की जमीन को ग्रुप हाउसिंग के लिए बेच दिया है.

पुराने बस डिपो पर बनेगी निजी बिल्डर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 6085.32 वर्ग मीटर हाउसिंग सोसायटी के लिए बेचान किया गया है. अब वहां पर ग्रुप प सोसायटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी. इसको निजी बिल्डर बनाएगा और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत भी इस भूखंड को वह उपयोग में ले सकता है.

पढ़ें- कोटा में बनेगा भारत का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट, जयपुर से पहुंची टीम ने किया चंबल का निरीक्षण

आपको बता दें कि पिछले कांग्रेस राज में ही रोडवेज के कुन्हाड़ी वर्कशॉप को यूआईटी ने संजय नगर में जमीन आवंटित कर दी थी. वहां पर नया बस स्टैंड और डिपो बनने के बाद शिफ्ट हो गया था. ऐसे में यह जमीन यूआईटी को स्थानांतरित हो गई थी. इस जगह पर नगरीय परिवहन सेवा की बसों का डिपो वर्तमान में संचालित हो रहा है. अब यूआईटी ने इस के अलग-अलग हिस्से में कई प्लॉट काटकर बेचना शुरू कर दिया है.

इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की जगह बनेगी राजीव गांधी विस्तार दो

यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि शहर में चार अन्य जगह भी वह प्लानिंग काट रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण जगह इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की खाली पड़ी जगह है, जहां पर जल्द ही यूआईटी प्लानिंग काटने वाला है. इस योजना को राजीव गांधी विस्तार दो नाम दिया गया है. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले व उम्मेदगंज योजना है. जिन की तैयारियां यूआईटी ने शुरू कर दी है.

कोटा. नगर विकास न्यास के तरफ से कुन्हाड़ी स्थित रोडवेज वर्कशॉप की जमीन पर अब मल्टीस्टोरी हाउसिंग स्कीम की बिल्डिंग खड़ी होगी. नगर विकास न्यास ने ऑक्शन के जरिए पुराने रोडवेज डिपो की जमीन को ग्रुप हाउसिंग के लिए बेच दिया है.

पुराने बस डिपो पर बनेगी निजी बिल्डर की मल्टीस्टोरी बिल्डिंग

नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 6085.32 वर्ग मीटर हाउसिंग सोसायटी के लिए बेचान किया गया है. अब वहां पर ग्रुप प सोसायटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी. इसको निजी बिल्डर बनाएगा और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत भी इस भूखंड को वह उपयोग में ले सकता है.

पढ़ें- कोटा में बनेगा भारत का पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट, जयपुर से पहुंची टीम ने किया चंबल का निरीक्षण

आपको बता दें कि पिछले कांग्रेस राज में ही रोडवेज के कुन्हाड़ी वर्कशॉप को यूआईटी ने संजय नगर में जमीन आवंटित कर दी थी. वहां पर नया बस स्टैंड और डिपो बनने के बाद शिफ्ट हो गया था. ऐसे में यह जमीन यूआईटी को स्थानांतरित हो गई थी. इस जगह पर नगरीय परिवहन सेवा की बसों का डिपो वर्तमान में संचालित हो रहा है. अब यूआईटी ने इस के अलग-अलग हिस्से में कई प्लॉट काटकर बेचना शुरू कर दिया है.

इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की जगह बनेगी राजीव गांधी विस्तार दो

यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि शहर में चार अन्य जगह भी वह प्लानिंग काट रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण जगह इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की खाली पड़ी जगह है, जहां पर जल्द ही यूआईटी प्लानिंग काटने वाला है. इस योजना को राजीव गांधी विस्तार दो नाम दिया गया है. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले व उम्मेदगंज योजना है. जिन की तैयारियां यूआईटी ने शुरू कर दी है.

Intro:नगर विकास न्यास ने ऑक्शन के जरिए पुराने रोडवेज डिपो की जमीन को ग्रुप हाउसिंग के लिए बेच दिया है. नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 6085.32 वर्ग मीटर हाउसिंग सोसायटी के लिए बेचान किया गया है. अब वहां पर ग्रुप प सोसायटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी.


Body:कोटा.
नगर विकास न्यास के तरफ से कुन्हाड़ी स्थित रोडवेज वर्कशॉप की जमीन पर अब मल्टीस्टोरी हाउसिंग स्कीम की बिल्डिंग खड़ी होगी. नगर विकास न्यास ने ऑक्शन के जरिए पुराने रोडवेज डिपो की जमीन को ग्रुप हाउसिंग के लिए बेच दिया है. नगर विकास न्यास के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि 6085.32 वर्ग मीटर हाउसिंग सोसायटी के लिए बेचान किया गया है. अब वहां पर ग्रुप प सोसायटी की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बनेगी. इसको निजी बिल्डर बनाएगा और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत भी इस भूखंड को वह उपयोग में ले सकता है.
आपको बता दें कि पिछले कांग्रेस राज में ही रोडवेज के कुन्हाड़ी वर्कशॉप को यूआईटी ने संजय नगर में जमीन आवंटित कर दी थी. वहां पर नया बस स्टैंड और डिपो बनने के बाद शिफ्ट हो गया था. ऐसे में यह जमीन यूआईटी को स्थानांतरित हो गई थी. इस जगह पर नगरीय परिवहन सेवा की बसों का डिपो वर्तमान में संचालित हो रहा है. अब यूआईटी ने इस के अलग-अलग हिस्से में कई प्लॉट काटकर बेचना शुरू कर दिया है.


Conclusion:इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की जगह बनेगी राजीव गांधी विस्तार दो
यूआईटी के सचिव भवानी सिंह पालावत ने बताया कि शहर में चार अन्य जगह भी वह प्लानिंग काट रहे हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण जगह इंस्ट्रूमेंट लिमिटेड की खाली पड़ी जगह है जहां पर जल्द ही यूआईटी प्लानिंग काटने वाला है. इस योजना को राजीव गांधी विस्तार दो नाम दिया गया है. इसके अलावा सावित्रीबाई फुले व उम्मेदगंज योजना है. जिन की तैयारियां यूआईटी ने शुरू कर दी है.


बाइट का क्रम

बाइट-- भवानी सिंह पालावत, सचिव, यूआईटी कोटा
बाइट-- भवानी सिंह पालावत, सचिव, यूआईटी कोटा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.