ETV Bharat / city

HC में कोरोना से हड़कंप, न्यायाधीश का निजी सचिव मिला पॉजिटिव - न्यायाधीश का निजी सचिव

कोरोना काल में पक्षकारों को जल्द न्याय मिल सके, इस उम्मीद से सावधानी और पूरे इंतजाम के साथ कोर्ट शुरू किए गए थे. बावजूद इसके, इस महामारी का प्रकोप लगातार जारी है. कोरोना से अब राजस्थान हाईकोर्ट के जोधपुर मुख्यपीठ में हड़कंप मच गया है.

jodhpur news,  rajasthan news,  rajasthan hindi news,  etvbharat news,  राजस्थान हाईकोर्ट,  जोधपुर की खबर,  covid-19 in jodhpur,  कोविड-19 पॉजिटिव,  Rajasthan High Court, सचिव निकला कोरोना पॉजिटिव
न्यायिक कार्य स्थगित
author img

By

Published : Jul 9, 2020, 2:18 PM IST

जोधपुर. COVID-19 ने एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में हड़कंप मचा दिया है. गुरुवार सुबह जैसे ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निजी सचिव कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है, तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी करवा दिया है.

न्यायाधीश का निजी सचिव निकला कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर में अधिवक्ताओं के प्रवेश पर जहां रोक लगा दी गई है वहीं पहले से कोर्ट पहुंच चुके अधिवक्ताओं से भी दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी अनुरोध कर उन्हें बाहर निकाल रहे हैं. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश, उनके परिजनों और उनके स्टॉफ के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे हाईकोर्ट स्टॉफ के भी सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, हाईकोर्ट मुख्यपीठ को एक बार से सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: 47 थाना इलाकों के 219 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

पूर्व में भी राजस्थान हाईकोर्ट में 24 अप्रैल 2020 को एक न्यायाधीश का रीडर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद कोर्ट को सैनिटाइज किया गया था और पूरी सावधानी बरती गई थी. लेकिन कितनी भी सावधानी रखी जाए कोविड का कहर कब और कहां आएगा यह कोई नहीं कह सकता है.

जोधपुर ट्रायल कोर्ट में भी 28 और 29 जून 2020 को तीन न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कुल 223 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी. लेकिन एक को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत महसूस की गई थी. वहीं, गुरुवार को एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है. सभी न्यायाधीश और कोर्ट स्टॉफ के साथ अधिवक्ताओं में कोरोना का भय दिखाई दे रहा है.

जोधपुर. COVID-19 ने एक बार फिर से राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर मुख्यपीठ में हड़कंप मचा दिया है. गुरुवार सुबह जैसे ही जानकारी मिली कि हाईकोर्ट के न्यायाधीश का निजी सचिव कोविड-19 का पॉजिटिव पाया गया है, तो पूरे परिसर में हड़कंप मच गया. वहीं, सीजे इन्द्रजीत मोहंती ने एक दिन के लिए न्यायिक कार्य स्थगित करने का आदेश जारी करवा दिया है.

न्यायाधीश का निजी सचिव निकला कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर में अधिवक्ताओं के प्रवेश पर जहां रोक लगा दी गई है वहीं पहले से कोर्ट पहुंच चुके अधिवक्ताओं से भी दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारी अनुरोध कर उन्हें बाहर निकाल रहे हैं. राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ के सभी न्यायाधीश, उनके परिजनों और उनके स्टॉफ के सैंपल लिए जा रहे हैं. साथ ही पूरे हाईकोर्ट स्टॉफ के भी सैंपल लिए जाएंगे. वहीं, हाईकोर्ट मुख्यपीठ को एक बार से सैनिटाइज किया जा रहा है.

पढ़ेंः जयपुर: 47 थाना इलाकों के 219 स्थानों पर लगाया गया आंशिक कर्फ्यू

पूर्व में भी राजस्थान हाईकोर्ट में 24 अप्रैल 2020 को एक न्यायाधीश का रीडर कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद कोर्ट को सैनिटाइज किया गया था और पूरी सावधानी बरती गई थी. लेकिन कितनी भी सावधानी रखी जाए कोविड का कहर कब और कहां आएगा यह कोई नहीं कह सकता है.

जोधपुर ट्रायल कोर्ट में भी 28 और 29 जून 2020 को तीन न्यायिक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसके बाद कुल 223 न्यायिक अधिकारी और कर्मचारियों की सैंपलिंग की गई थी. लेकिन एक को छोड़कर सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने से राहत महसूस की गई थी. वहीं, गुरुवार को एक बार फिर राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ में कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराता दिख रहा है. सभी न्यायाधीश और कोर्ट स्टॉफ के साथ अधिवक्ताओं में कोरोना का भय दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.